Curry Leaves Benefits: हर वक्त बीमारियों से घिरा रहता है परिवार? शुरू कर दें इन पत्तों का सेवन, दूर भागती नजर आएंगी परेशानी
Advertisement

Curry Leaves Benefits: हर वक्त बीमारियों से घिरा रहता है परिवार? शुरू कर दें इन पत्तों का सेवन, दूर भागती नजर आएंगी परेशानी

Curry Leaves Benefits: क्या आपके परिवार से बीमारियां बाहर निकलने का नाम नहीं ले रही हैं? ऐसा है तो आज हम आपको इससे मुक्ति के लिए पत्तों के सेवन से जुड़ा खास उपाय बताने जा रहे हैं. 

Curry Leaves Benefits: हर वक्त बीमारियों से घिरा रहता है परिवार? शुरू कर दें इन पत्तों का सेवन, दूर भागती नजर आएंगी परेशानी

Curry Patte ke Fayde: करी पत्ते के पौधे से आप सब परिचित ही होंगे. इस पौधे के पत्तों का इस्तेमाल कर आप स्वादिष्ट कढ़ी बना सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करी पत्ते का यह पौधा औषधीय गुणों का भी खजाना है. इसमें ऐसे अनेक आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप शरीर की 5 बड़ी बीमारियों का खात्मा कर सकते हैं. ये 5 बीमारियां कौन सी हैं और इस पौधे के पत्तियों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके बारे में आज हम इस लेख में बताने जा रहे हैं. 

करी पत्ते के सेवन के फायदे (Curry Leaves Benefits) 

बालों की जड़ें हो जाती हैं मजबूत 

जिन बालों के झड़ने या समय से पहले ही बाल सफेद होने की समस्या हो रही हो, वे करी पत्ते (Curry Patte ke Fayde) का इस्तेमाल कर समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. इसके लिए वे करी पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसके बाद उस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट को बालों में लगा लें. ऐसा करने से बालों की जड़ कमजोर हो जाती है. 

डायबिटीज में बहुत फायदेमंद 

डायबिटीज से परेशान लोगों के लिए करी पत्ता (Curry Patte ke Fayde) रामबाण माना जाता है. करी पत्ते के सेवन से इंसुलिन उत्पादन करने वाली कोशिकाएं मजबूत होती हैं. साथ ही ब्लड ग्लूकोज लेवल कम होता है. इसका सही तरीके से फायदा उठाने के लिए करी पत्ते को चबाकर या रस निकालकर भी पिया जा सकता है. 

चेहरे पर आ जाता है निखार 

चेहरे पर छाई झुर्रियों को दूर करने और पहले जैसी रौनक वापस पाने के लिए करी पत्ते (Curry Patte ke Fayde) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके पत्तों का घोल बनाकर चेहरा पर लगाया जा सकता है. बेहतर फायदे के लिए करी पत्ते में बेसन और शहद मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. उसके बाद धोने से फेस चमक उठेगा. 

पाचन तंत्र को बनाता है बेहतर 

पेट की गड़बड़ी से जूझ रहे लोगों को भी करी पत्ते (Curry Patte ke Fayde) का सेवन बहुत फायदा पहुंचाता है. इसे खाने से गैस-एसिडिटी, अपच, पेट दर्द समेत दूसरी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. आप अगर करी पत्तों को खा न सकें तो उन्हें उबालकर उसका पानी भी पी सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news