Induction Cleaning Tips: इंडक्शन को साफ करते समय ज्यादातर लोग गलती कर बैठते हैं. कहीं आप तो ऐसा नहीं कर रहे? यहां जान लीजिए
Trending Photos
How To Remove Stain From Induction: यदि बिजली की व्यवस्था हो तो इंडक्शन कुकिंग के लिए एक बेहतरीन साधन है. इसे कहीं भी आराम से रखकर खाना बनाया जा सकता है. साथ ही इसमें बिजली बिल भी कम लगता है. लेकिन इसकी देखभाल बहुत सावधानी से करनी पड़ती है, वरना यह खराब हो जाता है.
आमतौर इंडक्शन सफाई के दौरान ही खराब होते हैं. ऐसे में यदि आप भी इंडक्शन पर खाना बनाते हैं, तो यहां जान लीजिए कि उसकी सफाई का सही तरीका क्या है.
सफाई से पहले ठंडा करे
इंडक्शन कुकटॉप की सफाई शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह पूरी तरह से ठंडा हो चुका है. गरम कुकटॉप पर सफाई करने से न केवल आप अपनी सुरक्षा खतरे में डाल सकते हैं, बल्कि इससे कुकटॉप की सतह को भी नुकसान पहुंचता है.
इसे भी पढ़ें- केमिकल क्लीनर से ज्यादा ताकतवर ये देसी घोल, 5 मिनट में सोने की तरह चमक जाएगा काला पड़ा गैस बर्नर
नरम कपड़ा या स्पंज का उपयोग करें
इंडक्शन कुकटॉप की सतह को साफ करने के लिए हमेशा नरम कपड़ा या स्पंज का उपयोग करें. हार्ड ब्रश या स्क्रब पैड से सतह पर खरोंच आने का खतरा रहता है.
हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
कुकटॉप की सफाई के लिए हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करें. बहुत अधिक केमिकल या हार्श क्लीनर का प्रयोग करने से सतह को नुकसान हो सकता है. एक छोटी सी डिटर्जेंट की मात्रा को गीले कपड़े पर लगाकर सफाई करें और फिर पानी से अच्छी तरह धो लें.
बेकिंग सोडा से जिद्दी दाग हटाएं
यदि कुकटॉप पर जिद्दी दाग या ग्रीस के निशान हैं, तो इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक प्रभावी उपाय हो सकता है. बेकिंग सोडा को थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे दाग पर लगाएं. कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से साफ करें. यह दाग को आसानी से हटा देता है.
सफाई के बाद सूखे कपड़े से पोंछें
सफाई के बाद, कुकटॉप की सतह को सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ कर सूखाएं. इससे इंडक्शन पर पानी के दाग नहीं देखेंगे साथ ही यह नमी के कारण खराब नहीं होगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.