Job Alert: तमिलनाडु में रोड इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है भर्ती, ITI और सिविल इंजानियर्स के लिए गोल्डन चांस
Advertisement
trendingNow11532143

Job Alert: तमिलनाडु में रोड इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है भर्ती, ITI और सिविल इंजानियर्स के लिए गोल्डन चांस

TNPSC Recruitment 2023: तमिलनाडु में ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के तहत भर्तियां का जाएंगी. ये नियुक्तियां रोड इंस्पेक्टर पदों पर की जा रही है. इसके लिए अभ्यर्थी 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.  

Job Alert: तमिलनाडु में रोड इंस्पेक्टर के पदों पर निकली है भर्ती, ITI और सिविल इंजानियर्स के लिए गोल्डन चांस

TNPSC Recruitment 2023: तमिलनाडु में सरकारी वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने 761 रोड इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. तमिलनाडु पंचायत विकास इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा में शामिल ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग के तहत रोड इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती (TNPSC Recruitment 2023) की जाएगी.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी जैसे एज लिमिट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अन्य के बारे में बताया जा रहा है. 

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती अभियान के तहत तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने कुल 761 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है. 

जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2023 है. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सिविल ड्राफ्ट्समेनशिप में ए सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर्स को वरीयता दी जाएगी. 

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के नंबर्स के आधार पर सिंगल फेज में  सिलेक्शन किया जाएगा. सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए योग्य कैंडिडेट्स की एक टेम्पररी लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके बाद ओरिजनल सर्टिफिकेट्स के वेरिफिकेशन राउंड होगा. फिर कैंडिडेट्स को काउंसलिंग राउंड के जरिए फाइनल सिलेक्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
रोड इंस्पेक्टर पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के रुप में 19,500-71,900 (लेवल-8) रुपये दिए जाएंगे.

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news