Rajasthan Swasthya Vibhag Bharti: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग भर्ती अभियान 2022 के जरिए नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल 3303 पदों को भर जाएगा. इस भर्ती से संबंधित आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
Trending Photos
Rajasthan Nursing Officer/Pharmacist Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग राजस्थान ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 3303 नर्सिंग ऑफिसर/फार्मासिस्ट (Pharmacist)के पदों पर भर्ती होनी है. चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग राजस्थान ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 24 नवंबर 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस राजस्थान स्वास्थ्य विभाग एनएचएम 2022 भर्ती के तहत आवेदन के इच्छुक हैं और निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, उनके लिए बेहतर अवसर है. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर विजिट करें.
महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 24 नवंबर 2022 से होने जा रही है.
इसके लिए आवेदन करने और एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर 2022 है.
एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग अधिकारी और फार्मासिस्ट भर्ती नियम 2022 के अनुसार अधिकतम आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
भर्ती वैकेंसी
नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer)- 1289 पद
योग्यता
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास जीएनएम के साथ 10+2 सीनियर सेकेंडरी की योग्यता और कैंडिडेट्स का राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.
फार्मासिस्ट (Pharmacist)- 2020 पद
योग्यता
फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. योग्यता से जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपये फीस जमा करनी होगी.
एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देना होगा.
वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह के करेक्शन के लिए 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग फी मोड से किया जा सकेगा.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर/फार्मासिस्ट नोटिफिकेशन 2022 से चेक कर लें.
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन लिंक rajswasthya.nic.in/Index-2.htm पर क्लिक करें
इसके बाद कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करें.
अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आगे के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.