NHM MP Sub Engineer Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने सब इंजीनियर सिविल के 55 रिक्त पदों के पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह वैकेंसी संविदा के आधार पर की जा रही है. यहां देखें पूरी डिटेल्स...
Trending Photos
NHM MP Sub Engineer Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री हासिल कर रखी है, उनके लिए शानदार मौका है. दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (National Health Mission Madhya Pradesh) ने सब इंजीनियर के कुछ पदों पर वैकेंसी निकाली है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा सब इंजीनियर भर्ती विज्ञापन 9 नवंबर 2022 को जारी किया गया. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंजीनियर सिविल के 55 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
यह वैकेंसी संविदा के आधार पर की जानी है. एनएचएम एमपी ने सब इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
सिविल इंजानियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बी टेक की डिग्री या डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 दिसंबर 2022 है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 43 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी, दिव्यांग और सभी महिला कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
सिविल इंजानियर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 30,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
सिविल इंजानियर के पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए रिटन एग्जाम आयोजित किया जाएगा.
रिटन एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योग्यता प्रमाण पत्र
बर्थ सर्टिफिकेट
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट