NDA NA Exam 2022-23 Strategy: अगर आप भी सेना में अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे हैं और एनडीए, एनए की परीक्षा देना चाहते हैं तो फौरन इसके लिए अप्लाई कर दें. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा साल में दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है.इस कोर्स पूरा करने के बाद इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी में अभ्यर्थियों की जॉइनिंग ऑफिसर पोस्ट पर होती है.
एनडीए परीक्षा 2023 का संभावित कटऑफ
कैंडिडेट्स को एनडीए परीक्षा पास करने के लिए हर एक सब्जेक्ट में 25 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं, लेकिन कटऑफ क्लियर करने के लिए निम्न अंक हासिल करने होंगे-
पिछले कुछ वर्षों में ये रहा परीक्षा का कटऑफ
एग्जाम ईयर रिटन एग्जाम (900) फाइनल कटऑफ(1800)
2022- NDA 1 365 735
2020- NDA 1 355 723
2020- NDA 2 355 719
2019- NDA 1 342 704
2019- NDA 2 346 709
एनडीए परीक्षा क्रैक करना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपनाएं
सिलेबस को समझना है सबसे जरूरी
ऐसे कैंडिडेट्स जो एनडीए परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे कड़ी मेहनत में तो जुटे ही होंगे, लेकिन कड़ी मेहनत से ज्यादा जरूरी है सही दिशा में मेहनत करना. इसके लिए जरूरी है कि पहले एनडीए सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें. उसके बाद ही आगे ही तैयारी के लिए स्ट्रेटजी बनाएं.
मॉक टेस्ट की करें प्रैक्टिस
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी है मॉक टेस्ट देना. ऐसे में एनडीए एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स भी मॉक टेस्ट देकर यह पता कर सकते हैं कि परीक्षा के लिए इनकी कितनी तैयारी है. एनडीए मॉक टेस्ट प्रैक्टिस आपको निश्चित तौर पर सफलता देगी.
अपडेट रखें करंट अफेयर
एनडीए की परीक्षा को क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को करंट अफेयर की तगड़ी तैयारी करनी होगी. आप करंट अफेयर अपडेट करें. इसके लिए आपको न्यूज पेपर आदि पढ़ना चाहिए.
स्ट्रॉन्ग करें कमजोर क्षेत्रों को
एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर उनको मजबूत बनाने पर काम करना चाहिए, जिस क्षेत्र में आप पहले से मजबूत है, उसे बाद की तैयारी के लिए रखे. इसके लिए आप एक्सपर्ट की हेल्प ले सकते हैं.