क्या आपको भी प्रेजेंटेशन देने में होती है घबराहट? इन टिप्स की हेल्प से करें प्रेजेंटेशन स्किल्स को इम्प्रूव
Advertisement

क्या आपको भी प्रेजेंटेशन देने में होती है घबराहट? इन टिप्स की हेल्प से करें प्रेजेंटेशन स्किल्स को इम्प्रूव

Jobs And Career: आज के समय में आपको अपनी बात दूसरों के सामने अच्छी तरह से रखते आना चाहिए. आपको अपने कार्यक्षेत्र में प्रेजेंटेशन देना पड़ता है. आज हम आपको इससे जुड़ें कुछ शानदार टिप्स देने रहे हैं. 

क्या आपको भी प्रेजेंटेशन देने में होती है घबराहट? इन टिप्स की हेल्प से करें प्रेजेंटेशन स्किल्स को इम्प्रूव

Jobs And Career: आज के समय में फील्ड कोई भी हो आपको अपनी बात दूसरों के सामने अच्छी तरह से पेश करना आना जरूरी है. स्कूल-कॉलेज हो या ऑफिस, हर जगह आपको प्रेजेंटेशन देना पड़ता है. ऐसे में आपको अच्छी प्रेजेंटेशन देना आना चाहिए. बहुत से लोगों को दूसरों के सामने प्रेजेंटेशन देने में घबराहट होती है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ बढ़िया टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने इस डर पर काबू पा सकते हैं. 

प्रेजेंटेशन का टॉपिक समझें 
सबसे पहले आपको टॉपिक को सही ढंग से समझना पड़ेगा, तभी आप अच्छी प्रेजेंटेशन दे सकते हैं. विषय की अच्छी समझ होने पर आप ना तो बीच में अटकते हैं और ना डर महसूस करते हैं. इसके लिए जरूरी है कि प्रेजेंटेशन देने से पहले अपने टॉपिक पर अच्छी तरह रिसर्च करें. 

प्रेजेंटेशन के लिए तैयारी है जरूरी
खराब प्रेजेंटेशन की सबसे बड़ी वजह होती है कम या अधूरी तैयारी. अगर आप प्रेजेंटेशन देते समय नर्वस होते हैं तो किसी एकांत जगह पर प्रैक्टिस करें. अगर तैयारी अच्छी होगी तो आप प्रजेंटेशन खराब नहीं होगा. 

सही शब्दों को चुनें 
अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान बेफिजुल के शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें. प्रेजेंटेशन के दौरान अम्म, हम्म, आ जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे दूसरों पर आरके लिए गलत इम्प्रेशन पड़ता है. वहीं, सामने वाले को लगता है कि आपने प्रेजेंटेशन के लिए ठीक से तैयारी नहीं की है. 
 
ऐसे तैयार करें बेहतरीन प्रेजेंटेशन
प्रेजेंटेशन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पीपीटी यानी पावर पॉइंट की मदद लें. इसके जरिए आप प्रेजेंटेशन में ग्राफ़िक्स, कई तरह के फॉन्ट्स, चार्ट्स आदि इस्तेमाल प्रजेंटेशन को बेहतरीन बनाने में कर सकते हैं. इससे सबको आपके एफर्ट्स नजर आएंगे और लोग आपकी प्रेजेंटेशन पर फोकस भी करेंगे. 

प्रैक्टिस के लिए लें मिरर की मदद
प्रेजेंटेशन के दौरान होने वाली नर्वसनेस को दूर करने के लिए मिरर के सामने खड़े होकर प्रैक्टिस करें. शीशे के सामने खड़े होकर बिल्कुल वैसे ही प्रेजेंटेशन दें, जैसा आप सबके सामने देंगे. इससे आपको अपनी गलतियां पता चलेंगी और उन्हें वक्त रहते ही करेक्ट कर पाएंगे. वहीं, किसी दोस्त के सामने भी यह प्रैक्टिस कर सकते है.

Trending news