HPPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल सरकार आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer) के खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है. यहां जानें इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी
Trending Photos
Ayurvedic Medical Officer Vacancy 2022: हिमाचल प्रदेश में आयुष डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल सरकार आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (Ayurvedic Medical Officer) के खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 24 सितंबर 2022 है.
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के कुल पद
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी इस भर्ती के लि आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं तो फटाफट से अप्लाई कर दें, तेकि मौका हाथ से निकल न जाएं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2022 तक 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
1.इस भर्ती के लिए आवेदक के पास केंद्र/राज्य सरकार/सीसीआईएम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से आयुर्वेद में कम से कम पांच साल की डिग्री होना अनिवार्य है.
2. इसके अलावा अभ्यर्थियों ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा कहीं भी अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप की हो.
Post Office: भारतीय डाक विभाग में 98,083 पदों पर निकली भर्ती, फौरन करें अप्लाई
जानें किस कैटेगरी के लिए कितना है शुल्क
1.सामान्य/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है
2.एससी/एसटी/ओबीसी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
3.हिमाचल प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों/भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क भुगतान से छूट मिली है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इस भर्ती के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत है उसमें योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं. इसके साथ ही निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, और रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ेगी.
जानें आवेदन करने का आसान तरीका
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद यहां पर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
4. अभ्यर्थी मांगी गई सभी डिटेल्स भरें. इसके बाद शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
5. अभ्यर्थी इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.