Ajab Gajab: बीएसएफ की नौकरी छोड़ युवा फिर Delhi Police में बना हवलदार, ट्रेनिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ?
Advertisement

Ajab Gajab: बीएसएफ की नौकरी छोड़ युवा फिर Delhi Police में बना हवलदार, ट्रेनिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ?

Ajab Gajab: दिल्ली पुलिस में हवलदार (मिनिस्ट्रियल) के पद पर तैनात युवक ने 'सहायक कमांडेंट' के लिए तैयारी शुरू कर दी. यूपीएससी की परीक्षा में उसे सफलता मिली और वह सीएपीएफ में सिलेक्ट हो गया. जानें फिर क्या हुआ...

Ajab Gajab: बीएसएफ की नौकरी छोड़ युवा फिर Delhi Police में बना हवलदार, ट्रेनिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ?

अजब-गजब: आपके पास एक बेहतरीन सरकारी नौकरी होना बहुत बड़ी बात मानी जाती है. उस पर भी अगर कोई बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एआर आदि में पोस्टेड है तो फिर बात ही अलग है. हालांकि, इन बलों में करीब एक दशक से युवा अधिकारियों द्वारा जॉब छोड़ने के कई मामले भी सामने आते रहे हैं. इसकी मुख्य वजह इन बलों के पूर्व अधिकारियों ने 'पदोन्नति' में देरी को माना है. पदोन्नति के लिए कैडर अधिकारियों को लंबी अदालती लड़ाई लड़नी पड़ रही है.

यूं तो केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces) में डायरेक्ट भर्ती के जरिए 'असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती होना गौरव की बात कही जाती है, लेकिन ऐसे कुछ मामले युवाओं को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को जॉइन करना चाहिए या नहीं. अब यहां से नौकरी छोड़ने का हाल ही में एक मामला सामने आया है. बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट 'राजपत्रित अधिकारी' (Gazetted officer) द्वारा नौकरी छोड़कर दोबारा से दिल्ली पुलिस में हवलदार बनना खूब चर्चा में है. 

जानें क्या है पूरा मामला
इस मामले की शुरू से शुरुआत करते हैं, जिसके मुताबिक विवेक दिल्ली पुलिस में हवलदार (मिनिस्ट्रियल) की नौकरी करता था. जब वह दिल्ली पुलिस ऐकेडमी में तैनात थी, तब उसने असिस्टेंट कमांडेंट बनने की ठानी और इसके लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. विवेक को सफलता मिली और उसका सीएपीएफ में सिलेक्शन हो गया. उसे बीएसएफ में सहायक कमांडेंट की नियुक्ति मिली. अब वह राजपत्रित अधिकारी बन गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी 22 सितंबर 2022 को उसका इस्तीफा मंजूर कर लिया. विवेक को पे मेट्रिक्स लेवल-10 (56,100/17,7500) में नौकरी मिली थी. 

असिस्टेंट कमांडेंट के पद से दिया इस्तीफा
बीएसएफ जॉइन करने के बाद विवेक की ट्रेनिंग शुरू हो गई. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विवेक को अपनी पुरानी नौकरी यानी कि दिल्ली पुलिस में हवलदार की जॉब ज्यादा अच्छी लगने लगी. इसके बाद विवेक ने जो किया वो अब सुर्खियों में छाया है. उसने 20 जनवरी 2023 को बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद से अपना इस्तीफा दे दिया. 

दिल्ली पुलिस ने जारी किया आदेश
इसके बाद विवेक ने दिल्ली पुलिस में फिर से जॉइनिंग के लिए अपना आवेदन दे दिया. उसने एफआर 13 एंड रूल 26 ऑफ सीसीएस पेंशन रूल 1972 के तहत अप्लाई किया था. दिल्ली पुलिस ने विवेक का आवेदन मंजूर करते हुए, इस बाबत डिप्टी डायरेक्टर/प्रशासन, दिल्ली पुलिस अकादमी, झड़ौदा कलां ने 2 फरवरी 2023 को हवलदार पद पर विवेक की तैनाती का आदेश जारी कर दिया. इस तरह विवेक ने गजेटेड ऑफिसर की नौकरी छोड़कर एक बार फिर हवलदार (मिनिस्ट्रियल) बनना मंजूर किया, जिसके तहत अब उसे दिल्ली पुलिस अकादमी, झड़ौदा कलां में पोस्टिंग दी गई है. 

Trending news