स्नैपचैट की दोस्त को मारने के इरादे से आया था युवक, गलती से ले ली दूसरी महिला की जान
Advertisement
trendingNow11641562

स्नैपचैट की दोस्त को मारने के इरादे से आया था युवक, गलती से ले ली दूसरी महिला की जान

Andhra Pradesh News: युवक अपनी महिला दोस्त पर रिलेशनशिप का दबाव डालने लगा. महिला पहले से शादीशुदा थी. उसने युवक का प्रस्ताव ठुकरा दिया और उससे बात बंद कर दी. इस बात से नाराज युवक महिला के शहर आ गया. 

स्नैपचैट की दोस्त को मारने के इरादे से आया था युवक, गलती से ले ली दूसरी महिला की जान

Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश के डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनसीमा जिले में स्नैपचैट पर बनी अपनी दोस्त को मारने के इरादे से आए एक युवक ने उसके संदेह में दूसरी महिला को गला काटकर मार डाला. नेल्लोर जिले के 25 वर्षीय कोटा हरिकृष्णा ने कोनसीमा जिले के अमलपुरम शहर में 4 अप्रैल को एक महिला पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली.

हरिकृष्णा वास्तव में एक दूसरी महिला को मारने के लिए आया था जो स्नैपचैट पर उसकी दोस्त बनी थी और जिसने रिलेशनशिप के उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. मृतका उसकी दोस्त के घर बाई का काम करती थी.

पांच महीने पहले हुई थी दोस्ती
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरिकृष्णा की एक महिला से पांच महीने पहले स्नैपचैट पर दोस्ती हुई थी. वे अक्सर फोन पर बातें किया करते थे.

युवक अपनी महिला दोस्त पर रिलेशनशिप का दबाव डालने लगा. महिला पहले से शादीशुदा थी. उसने युवक का प्रस्ताव ठुकरा दिया और उससे बात बंद कर दी. इस बात से नाराज हरिकृष्णा उसका कत्ल करने के इरादे से अमलपुरम आ गया.

महिला ने बता दिया था अपना पता
महिला ने चैटिंग के दौरान हरिकृष्णा को अपने घर का पता दिया था. उसने अपनी मां की फोटो भी उसे भेजी थी.

हरिकृष्णा ने अपनी दोस्त के घर की छत पर उसकी मां और एक अन्य महिला को देखा. वह मां को पहचानता था लेकिन उसने दूसरी महिला को अपनी दोस्त समझ लिया और उसके गले पर चाकू से वार कर दिया.

महिला दोस्त की मां को किया घायल
यह देख जब महिला दोस्त की मां चिखती हुई छत से नीचे उतरने लगी तो युवक ने पीछे से चाकू मारकर उन्हें भी घायल कर दिया.   चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंच गए. उन्होंने हरिकृष्णा को पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

हरिकृष्णा की दोस्त की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबिक दूसरी महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

(इनपुट - एजेंसी)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news