जिस विमान में PM मोदी ने भरी उड़ान, जंग के मैदान में वो दुश्मनों पर बरसाएगा मौत; ऐसी हैं खूबियां
Advertisement
trendingNow11978335

जिस विमान में PM मोदी ने भरी उड़ान, जंग के मैदान में वो दुश्मनों पर बरसाएगा मौत; ऐसी हैं खूबियां

मोदी सरकार ने स्वदेशी तेजस का ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दिया था. इस डील के तहत 83 एलसीए एमके 1ए तेजस (ALC MK 1A Tejas) विमानों के लिए 36,468 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. आज पीएम मोदी ने HAL बेंगलुरु का दौरा किया और फाइटर जेट में उड़ान भी भरी.

फाइल फोटो

Tejas Aircraft News: बेंगलुरु के आसमान में आज भारत ने एक नई गाथा लिखी है. पीएम मोदी खुद इसके गवाह बनें. प्रधानमंत्री ने भारत के स्वदेशी विमान तेजस का रिव्यू किया. इस दौरान लड़ाकू विमान जमीन से गरजते हुए बादलों को चीरकर आसमान में निकल गया. तेजस के कंधों पर देश सुरक्षित है, इस बात का यकीन दिलाने के लिए पीएम मोदी खुद विमान में सवार हुए और उसके सुरक्षा पर प्रतीकात्मक मोहर लगाई.

HAL ने बनाया स्वदेशी तेजस

मोदी सरकार ने स्वदेशी तेजस का ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दिया था. इस डील के तहत 83 एलसीए एमके 1ए तेजस (ALC MK 1A Tejas) विमानों के लिए 36,468 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. यह विमान अन्य फाइटर जेट के मुकाबले काफी हल्का है. पीएम मोदी ने आज HAL का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फाइटर प्लेन में उड़ान भरी. यह दोहरी सीट वाला ट्रेनर जेट है जो भारतीय वायु सेना को सौंपा गया है.

IAF पायलट संग पीएम ने भरी उड़ान

मल्टीरोल वाले इस लाइट वेट लड़ाकू विमान को पूरी तरह से युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार किया गया है. तेजस सुरक्षा रिकॉर्ड वाला एकल इंजन वाला विमान है. आज पीएम मोदी को लेकर IAF पायलट ने उड़ान भरी. इस फाइटर जेट में उन्नत किस्म का रडार सिस्टम लगाया गया है. तेजस का वजन करीब 6,560 किलोग्राम है जिसे दुर्गम इलाकों में भी उड़ाया जा सकता है. इससे 1.6 मैक की उड़ान भर सकते हैं.

अधिकतर कलपुर्जों का निर्माण भारत में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विमान के अधिकतर कलपुर्जों को भारत में ही तैयार किया गया है. इसे बनाने में स्वदेशी टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है. यह हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों जगहों पर वार करने में सक्षम है. इसके लैंडिंग के लिए किसी लंबे रनवे की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे टेक ऑफ में आसानी होती है.

Trending news