Weather Alert: पूस जैसी ठंड जारी रहेगी, कोहरे से भी नहीं मिलेगा छुटकारा; IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
Advertisement
trendingNow12064728

Weather Alert: पूस जैसी ठंड जारी रहेगी, कोहरे से भी नहीं मिलेगा छुटकारा; IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

IMD Weather Prediction: भीषण ठंड से कांप रहे उत्तर भारत के लोगों को आने वाले दिनों में भी इससे राहत नहीं मिलने जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए मौसम अपडेट जारी किया है. 

Weather Alert: पूस जैसी ठंड जारी रहेगी, कोहरे से भी नहीं मिलेगा छुटकारा; IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Weather Prediction 18 January 2024: देश में पिछले करीब 20 दिनों से जारी ठंड और कोहरे के प्रकोप से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में भी लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ेगा. IMD के मुताबिक अगले अगले चार-पांच दिन उत्तर भारत में घना से अत्यंत घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही ठंड से भीषण ठंड की स्थिति भी बने रहेगी. मौसम विभाग ने  उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी अगले पांच दिन तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान जताया है.

अगले 5 दिनों तक तेज सर्दी रहने का अनुमान

उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने के कारण पंजाब सहित कुछ स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई. पंजाब में एक बस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार-पांच दिन उत्तर भारत में घना से अत्यंत घना कोहरा और ठंड से भीषण ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी अगले पांच दिन तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान है. 

उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार कम तापमान

आईएमडी ने कहा कि बुधवार को उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. बुधवार को लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा था. 

भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली आने वाली 20 ट्रेन कोहरे के कारण पांच घंटे तक की देरी से पहुंचीं. सुबह साढ़े पांच बजे पटियाला, अंबाला और बरेली में दृश्यता का स्तर 25 मीटर जबकि हिसार, चुरू और बहराइच में 50 मीटर और लखनऊ और पूर्णिया में 200 मीटर था. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता केवल 200 मीटर थी. 

चंडीगढ़ में मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले के बल्लोवाल सौंखरी में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अन्य स्थानों में, अमृतसर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लुधियाना और पटियाला में तापमान क्रमशः 2.8 और 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम था. 

हरियाणा में करनाल रहा सबसे ठंडा स्थान

पड़ोसी राज्य हरियाणा में करनाल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. पंजाब के होशियारपुर में कोहरे के कारण एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई. इस घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. बस 30 पुलिसकर्मियों को लेकर जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस संस्थान से गुरदासपुर जा रही थी लेकिन होशियारपुर से 54 किलोमीटर दूर मुकेरियां में सुबह करीब सात बजे बस दुर्घटना का शिकार हो गई. 

राजस्थान में भीषण ठंड से कुछ राहत मिली क्योंकि बुधवार को राज्य के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ गया. 4.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ अलवर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. ठंड और कोहरे के कारण कुछ हिस्सों में स्कूलों का संचालन प्रभावित हुआ. 

गौतमबुद्ध नगर में बदला स्कूलों का टाइम

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा कि ठंड की स्थिति के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे शुरू होंगी. नोएडा के सरकारी स्कूल आमतौर पर सर्दियों में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलते हैं. 

जम्मू-कश्मीर में भीषण शीत लहर से कुछ राहत मिली क्योंकि घाटी में अधिकांश स्थानों पर रात का तापमान बढ़ गया. श्रीनगर शहर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि गुलमर्ग में पारा गिरकर शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. 

(एजेंसी भाषा) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news