Delhi Traffic Advisory: 16 जनवरी को दिल्ली में रेंगकर चलेंगे वाहन, बीजेपी करेगी बड़ा रोड शो, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow11529858

Delhi Traffic Advisory: 16 जनवरी को दिल्ली में रेंगकर चलेंगे वाहन, बीजेपी करेगी बड़ा रोड शो, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

BJP Road Show: ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है. ट्रैफिक एडवाइजरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को जाम की संभावना को देखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलने का सुझाव दिया गया है.

Delhi Traffic Advisory: 16 जनवरी को दिल्ली में रेंगकर चलेंगे वाहन, बीजेपी करेगी बड़ा रोड शो, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Jam News: दिल्ली में आम जनता को सोमवार (16 जनवरी) को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. बीजेपी के रोड शो के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ रास्तों पर ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए हैं. इस कारण कई इलाकों में वाहन ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं. बीजेपी के इस रोड शो में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बीजेपी नेता शामिल होंगे. 

कहां से कहां तक होगा रोड शो?

संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक निकाले जाने वाले इस रोड शो में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. यह रोड शो दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. पुलिस ने कहा कि रोड शो मार्ग के आसपास के इलाकों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए खास व्यवस्था की जाएगी. 

एडवाइजरी में क्या है?

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों रास्ते), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. 

इन रास्तों से बचें

एडवाइजरी में कहा गया, 'रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉल्सटॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा.'

इन रास्तों पर किया जाएगा बदलाव

इसके अलावा गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर गोल चक्कर, रेल भवन, आउटर कनॉट सर्कल-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड-कस्तूरबा गांधी मार्ग पर यातायात मार्ग में बदलाव किया जाएगा. 

एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन जाने वाले ध्यान दें

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है. ट्रैफिक एडवाइजरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को जाम की संभावना को देखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलने का सुझाव दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर जाम से बचने के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करने की अपील की है. 

(इनपुट- PTI)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news