Indian Railways : एक अक्टूबर से इन ट्रेनों का बदलेगा समय, कई ट्रेनों का होगा विस्तार, चलेंगी नई ट्रेनें
Advertisement
trendingNow11372983

Indian Railways : एक अक्टूबर से इन ट्रेनों का बदलेगा समय, कई ट्रेनों का होगा विस्तार, चलेंगी नई ट्रेनें

Railway Timing Time: कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में 1 अक्टूबर से बदलाव होने जा रहा है.  रेलवे अधिकारियों का कहना है कि  यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

Indian Railways : एक अक्टूबर से इन ट्रेनों का बदलेगा समय, कई ट्रेनों का होगा विस्तार, चलेंगी नई ट्रेनें

आप अगर एक अक्टूबर या उसके बाद रेल से कहीं जाने वाले हैं तो पहले अपनी ट्रेन का टाइम टेबल चेक कर लें क्योंकी आगरा रेल मंडल की कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में 1 अक्टूबर से बदलाव होने जा रहा है. वहीं कुछ ट्रेनों में ठहराव बढ़ाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की स्पीड में दस मिनट तक की बढ़ोतरी की जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि  यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

इन ट्रेनों के समय में होगा एक अक्टूबर से बदलाव:-

-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी, आगरा कैंट से सुबह छह बजे की जगह सुबह 5.45 बजे.
-आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू, आगरा कैंट से शाम 4.35 बजे की जगह शाम 4.15 बजे.
-कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, आगरा कैंट पर आगमन सुबह 10.40 बजे की जगह सुबह 10.15 बजे.
-मथुरा-कासगंज एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन से सुबह 5.40 बजे की जगह 5.45 बजे.
-अलवर मथुरा एक्सप्रेस,  मथुरा जंक्शन से शाम 4.50 बजे की जगह  4.55 बजे.

इन ट्रेनों का विस्तार
-प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस: सप्ताह में चार दिन वाया सीकर-चुरू-रतनगढ़
-गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस : प्रतिदिन भटिंडा तक
-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस,  साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार आसनसोल तक किया गया

गाड़ियों के टर्मिनल में परिवर्तन
प्रयागराज-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : यह ट्रेन प्रयागराज के बदले अब सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी.

इस ट्रेन के रूट में होगा परिवर्तन
छपरा-लोकमान्य तिलक, टर्मिनस का साप्ताहिक ट्रेन है. एक नवंबर से यह ट्रेन चंदारी-कानपुर सेंट्रल-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन के बदले चंदारी-कानपुर सेंट्रल लोको केबिन-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन से होकर चलेगी. यह ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन पर भी रुकेगी. 

ये नई ट्रेनें चलेंगी
इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस. यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी. दिल्ली-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यह प्रतिदिन चलेगी. खजुराहो, टीकमगढ़ एक्सप्रेस, यह ट्रेन भी प्रतिदिन चलेगी. कानपुर ब्रह्मवर्त मेमू विशेष ट्रेन, प्रतिदिन चलेगी.  फफूंद-इटावा मेमू, प्रतिदिन चलेगी.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news