Gold Smuggling: सोने की तस्करी की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मांगी मौत, बोलीं- मुझे मार दें ताकि खत्म हो कहानी
Advertisement
trendingNow11216554

Gold Smuggling: सोने की तस्करी की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मांगी मौत, बोलीं- मुझे मार दें ताकि खत्म हो कहानी

Gold Smuggling: सोने की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने अपने लिए मौत की मांग की है. वह मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं.

फाइल फोटो

Gold Smuggling: सोने की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने शनिवार को भावुक होकर और आंसू बहाते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा, 'कृपया मुझे मार डालो और अन्य लोगों को मारना बंद करो.' इसके बाद स्वप्ना को दौरा पड़ा और वह गिर पड़ीं. इससे पहले उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके वकील कृष्णा राज के खिलाफ एक फेसबुक पोस्ट के लिए मामला दर्ज किया और उसके बाद वह फिर से मीडिया के सामने पेश हो रही हैं.

बयान पर कायम हैं स्वप्ना 

स्वप्ना ने कहा, 'मैं अभी भी इस सप्ताह की शुरुआत में दिए गए इकबालिया बयान पर कायम हूं. मैंने यह बयान इसलिए दिया, ताकि जांच एजेंसियां काम करें और जिन लोगों का मैंने नाम लिया है, उनकी संलिप्तता सामने आनी चाहिए.' फिर उन्होंने कहा कि शाज किरण ने कहा था कि 'मेरे दोस्त सरित को पुलिस उठा लेगी और ऐसा ही हुआ.'

किरण पर मामला दर्ज क्यों नहीं 

स्वप्ना ने कहा, 'अगर आपको याद हो, तो कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि किरण ने भी मुझसे कहा था कि मेरे वकील (कृष्ण राज) को भी चुना जाएगा और अब ऐसा ही हुआ है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मैं पूछना चाहती हूं कि मामला कब दर्ज किया गया था. मेरे खुलासे के लिए मेरे खिलाफ, ऐसा क्यों है कि किरण के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया, जबकि उन्होंने भी अपने बयानों से विजयन और माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन को बदनाम किया है.'

रोने लगीं स्वप्ना सुरेश 

इसके बाद स्वप्ना भावुक हो गईं और वह रोने लगीं. उन्होंने कहा, 'वे मुझ पर इस तरह क्यों हमला कर रहे हैं? कृपया मुझे मार डालो, ताकि कहानी खत्म हो जाए. मुझे जीने का मौका दो. अब मेरे पास वकील नहीं है और मेरे पास नया वकील लेने के लिए पैसे नहीं हैं.' इतना कहने के बाद स्वप्ना फर्श पर गिर पड़ीं. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. संबंधित घटनाक्रम में उनके वकील कृष्णा राज ने कहा कि वह उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले से डरने वाले नहीं हैं. राज ने कहा, 'कल मैं अपने कार्यालय में रहूंगा, क्योंकि मुझे सोमवार को काम करना है, जबकि स्वप्ना को मामला दर्ज करने के लिए आना है. विजयन की चालें मुझ पर काम नहीं करेंगी और मैं बिल्कुल भी नहीं डरता और अगर वे चाहें तो मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं.'

इसे भी पढ़ें: Prophet Controversy Row: तसलीमा नसरीन का उपद्रवियों पर फूटा गुस्सा, हिंसा को लेकर कही ये बड़ी बात

कोडियेरी बालकृष्णन ने दी थी धमकी 

उनके बड़े खुलासे के बाद कांग्रेस और भाजपा विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए. उनके खिलाफ हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया गया. स्वप्ना ने गिरफ्तारी के डर से इस सप्ताह की शुरुआत में केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. उन्होंने बताया कि शाज किरण ने उनसे कहा था कि वह विजयन के करीबी हैं और माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने अपने बयान वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी और इसके बदले में उन्हें विजयन और उनकी पत्नी को दोषमुक्त करने के लिए एक नया बयान जारी करना चाहिए. (इनपुट: IANS)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news