Scholarship Scam in Madrassas: स्कॉलरशिप को आधार से लिंक करते ही मदरसों से लापता हो गए 10 हजार छात्र! मौलानाओं ने साधी चुप्पी
Advertisement
trendingNow11788724

Scholarship Scam in Madrassas: स्कॉलरशिप को आधार से लिंक करते ही मदरसों से लापता हो गए 10 हजार छात्र! मौलानाओं ने साधी चुप्पी

Scholarship Scam in Madrasas News: मदरसों में फर्जी रजिस्ट्रेशन करके किस तरह सरकारी छात्रवृति की लूट की जा रही है. इसका बड़ा उदाहरण सामने आया है. सरकार ने जैसे ही छात्रवृति को आधार से लिंक किया तो एकदम से 10 हजार मदरसा स्टूडेंट गायब हो गए.

 Scholarship Scam in Madrassas: स्कॉलरशिप को आधार से लिंक करते ही मदरसों से लापता हो गए 10 हजार छात्र! मौलानाओं ने साधी चुप्पी

Scholarship Scam in Madrasas in Hardoi of UP: हरदोई में विद्यार्थियों के नामांकन के साथ आधार की अनिवार्यता से जिले में चल रहे मदरसों में फर्जीवाड़ा निकल कर सामने आ रहा है. आधार अनिवार्य होते ही जनपद में गत वर्ष की अपेक्षा मदरसों में 10,000 छात्र अचानक गुम हो गए. कई मदरसों में 90% छात्रों का ब्योरा ही नहीं मिल पा रहा है.  हरदोई जनपद में 141 मदरसे संचालित है. पिछले शिक्षा सत्र में इन मदरसों में 25 हजार 944 बच्चे अध्ययन कर रहे थे. 

आधार से लिंक करते ही खुल गया राज

शासन ने निर्देश दिए कि सभी विद्यार्थियों को आधार से जोड़ा जाए. इसके पीछे की वजह थी कि जो छात्रवृत्ति (Scholarship Scam in Madrassas) थी, वह ऑनलाइन छात्रों के खाते में पहुंच सके और फर्जीवाड़ा न हो सके. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कई बार छात्र मदरसों या किसी प्राइवेट संस्थान में पढ़ते हैं या फिर इनका कोई अस्तित्व नहीं होता है. जब इन छात्रों को आधार से लिंक किया गया तो चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं. 

मदरसों से गायब हो गए 10 हजार छात्र

यू डाइस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक विगत शैक्षणिक सत्र में जनपद में संचालित 141 मदरसों में 25 हजार 944 विद्यार्थी थे. जब आधार अनिवार्य हुआ तब यही संख्या घटकर 16 हजार के आस पास हो गई. मतलब यह कि 10 हजार के आसपास छात्रों का कोई अता पता नहीं है. यही वजह है कि इन छात्रों (Scholarship Scam in Madrassas) को आधार से नहीं जोड़ा जा सका.

हजम कर गए इतने करोड़ की धनराशि

विद्यार्थियों का ब्यौरा जब आधार से जोड़ा गया तो 10 हजार के आसपास छात्र मिल ही नहीं सके. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन छात्रों की छात्रवृत्ति कहां जा रही थी और कौन इसका इस्तेमाल कर रहा था. अल्पसंख्यक विभाग के अनुसार पढ़ रहे बच्चों को 300 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाती थी. मतलब एक छात्र को 3600 रुपए सालाना की छात्रवृत्ति (Scholarship Scam in Madrassas) मिलती थी. अगर आंकड़े जुटाए तो 10000 बच्चों में छात्रवृत्ति की यह राशि करीब 3 करोड़ 60 लाख हुई. अब इन्हीं छात्रों का ब्यौरा नहीं मिल रहा है.  

जिला प्रशासन करवा रहा जांच

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आधार सीडिंग का काम चल रहा है. जब मदरसों में अध्ययन कर रहे छात्रों को आधार से जोड़ा गया तो करीब 9 हजार से ज्यादा बच्चे मिसिंग (Scholarship Scam in Madrassas) पाए गए. इस पर जांच कराई जा रही है कि वे बच्चे कहां हैं. जिन बच्चों के नाम मदरसों में दर्शाए गए, वे वाकई वहां पर रजिस्टर्ड भी थे या नहीं. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. 

Trending news