ममता बनर्जी के कविता संग्रह पर जस्टिस गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर बवाल, TMC ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow11545190

ममता बनर्जी के कविता संग्रह पर जस्टिस गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर बवाल, TMC ने साधा निशाना

West Bengal News: जस्टिस गंगोपाध्याय की इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डॉ शांतनु सेन ने कहा कि चूंकि टिप्पणियां अदालत के बाहर की गई थीं, इसलिए इसे उनकी निजी राय माना जाना चाहिए.

ममता बनर्जी के कविता संग्रह पर जस्टिस गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर बवाल, TMC ने साधा निशाना

Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती अनियमितता घोटाले में अपने फैसलों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय अब तृणमूल कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल टीएमसी मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी द्वारा लिखित कविता-संग्रह को लेकर जस्टिस गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर भड़का हुआ है.

बुधवार शाम को जस्टिस गंगोपाध्याय दक्षिण कोलकाता के किद्दरपुर में एक पुस्तकालय में निजी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री की लिखी एक बहुचर्चित कविता की पहली पंक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि अगर किसी कविता की पहली पंक्ति ऐसी हो तो शायद ही कोई इसे पढ़ना चाहेगा.

'ऐसी किताबें केवल दीमकों की मदद करती हैं'
जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा,  ‘यह कहने का सही समय है कि पुस्तकालयों को ऐसी वस्तुओं को प्रदर्शित नहीं करना चाहिए. यदि सरकार द्वारा संचालित पुस्तकालय इस तरह के बकवास प्रकाशनों को प्रदर्शित करता है, तो क्या कोई इंसान अध्ययन के उद्देश्य से उस पुस्तकालय में जाएगा?  दुर्भाग्य से, सरकारी अनुदान केवल तभी उपलब्ध होते हैं जब ऐसे प्रकाशन प्रदर्शित हैं. लेकिन मेरी राय में ऐसी किताबें केवल दीमकों की मदद करती हैं.’

टीएमसी ने की आलोचना
जस्टिस गंगोपाध्याय की इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डॉ शांतनु सेन ने कहा कि चूंकि टिप्पणियां अदालत के बाहर की गई थीं, इसलिए इसे उनकी निजी राय माना जाना चाहिए.

सेन ने कहा, ‘उनकी टिप्पणी साबित करती है कि वह एक राजनीतिक प्रतिनिधि की तरह अधिक काम कर रहे हैं. उनका एकमात्र काम मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का विरोध करना है.’

मुख्यमंत्री का कबीता बिटन ‘कविता संग्रह’ पहले भी विवादों में रहा है. पिछले साल मई में, राज्य सरकार द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मुख्यमंत्री को एक विशेष पुरस्कार दिए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हलकों से कड़ी आलोचना हुई थी. उन्हें कबिता बिटान के लिए पुरस्कार मिला था.

(इनपुट - IANS)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news