Lalu Prasad Yadav Health Update: अस्पताल में भर्ती लालू यादव की कैसी है हालत? बेटी मीसा भारती ने फोटो शेयर कर बताया
Advertisement
trendingNow11248935

Lalu Prasad Yadav Health Update: अस्पताल में भर्ती लालू यादव की कैसी है हालत? बेटी मीसा भारती ने फोटो शेयर कर बताया

Lalu Prasad Yadav Health Update: लालू रविवार को घर की सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके स्वास्थ्य में सुधार है. लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने शुक्रवार को ट्वीट करके इसके जानकारी दी. 

 

Lalu Prasad Yadav Health Update: अस्पताल में भर्ती लालू यादव की कैसी है हालत? बेटी मीसा भारती ने फोटो शेयर कर बताया

Lalu Prasad Yadav Health Update: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार है. लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने शुक्रवार को ट्वीट करके इसके जानकारी दी. लालू रविवार को घर की सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

मीसा भारती ने शेयर की फोटो

मीसा भारती ने लालू यादव की फोटो ट्वीट की है, जिसमें आरजेडी प्रमुख कुर्सी पर बैठे हैं. मीसा भारती ने लिखा, अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है. कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें.

मीसा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय लालू प्रसाद जी की तबियत में काफ़ी सुधार है. अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है.

बता दें, पटना में पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिरने के कारण लालू के कंधे में फ्रैक्चर व चोट आई थी.  जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सेहत में कोई सुधार न होने पर परिवार के सदस्यों ने उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया. 

लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, वह बीमारी से उबर रहे हैं. उनके लिए प्रार्थना करें. वह बहुत जल्द घर लौट आएंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news