प्रतापगढ़ में अंधेरे में चोरों ने तोड़े घरों के ताले, दो शातिर आरोपी हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599269

प्रतापगढ़ में अंधेरे में चोरों ने तोड़े घरों के ताले, दो शातिर आरोपी हुए गिरफ्तार

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पेशेवर चोर हैं और दिन में मकानों की रेकी कर रात में ताले तोड़कर चोरी करते थे. 

Rajasthan Crime

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई.

थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद मीणा और लखन मीणा के रूप में हुई है, जो पेशेवर चोर हैं और दिन में मकानों की रेकी कर रात में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. 

गौतम नगर निवासी अब्बाज बोहरा ने 7 नवंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर चोर दो टैबलेट, दो लैपटॉप और एक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. इसके बाद 11 दिसंबर 2024 को सुंदर सूरज नगर निवासी कुतुबदीन हुसैन ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर से लैपटॉप, टैबलेट, घड़ी, चांदी के सिक्के, नकदी और मोबाइल चोरी हो गए. 

पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, जिनकी पहचान गोविंद मीणा और लखन मीणा के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सभी सामानों की बरामदगी कर ली. 

इस कार्रवाई से प्रतापगढ़ के स्थानीय निवासियों में राहत का माहौल है. पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी सुनसान मकानों को निशाना बनाते थे और अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. 

वहीं, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोर अब मकान के साथ-साथ मंदिरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. पिछले 10 दिनों में चोर जिले में कई मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. 

ऐसा ही एक मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के तलवाड़ा कस्बे में देखने को मिला, जहां पर स्थित जैन मंदिर में रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर से चोर चार बड़े चांदी के छत्र, 28 छोटे चांदी के छत्र, 16 प्रातिहार्य,दो अभिषेक करने वाले कलश चुरा ले गए. 

वहीं, मंदिर में स्थित तीन दान पेटीयो को तोड़कर उससे रुपए चुरा कर ले गए, यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर के दरवाजे का सुबह जब ताला टूटा हुआ मिला तब बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे और सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. 

सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने चोरी की वारदात का विरोध किया है.  

Trending news