Barmer News: भारत की नागरिकता पाकर खिले पाक विस्थापितों के चेहरे. सभी ने भारत माता जय के नारे लगाए. CAA कानून लागू के बाद के आसानी से आवेदन के 6 माह में ही लोगों को नागरिकता मिल गई.
Trending Photos
Barmer News: पड़ोसी देश पाकिस्तान में जुर्म और अत्याचारों से परेशान होकर 2013 के बाद भारत में शरण लेने वाले पाक विस्थापितों को देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA लागू होने के बाद नियमों में शिथिलता के चलते हिंदू विस्थापितों को नागरिकता मिलने सरलता हुई हैं. इसी कानून के चलते शुक्रवार को जोधपुर में आयोजित नागरिकता प्रमाण पत्र शिविर में नागरिकता का प्रमाण पाकर विस्थापितों के चेहरे खिले हुए हैं.
इस अवसर पर इन्होंने ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मिठाई बांट कर खुशी मनाई और देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने देश में बांग्लादेश अफगानिस्तान,पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आने वाले हिंदू परिवारों को नागरिकता में देने के लिए CAA कानून लागू किया, जिसकी बदौलत उन्हें आज आसानी से नागरिकता मिल गई.
वरना सालों सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने बाद भी ये संभव नहीं होता था. भारत पाक सीमा पर स्थित राजस्थान के पश्चिमी जिले में बाड़मेर में पाकिस्तान में हो रहे जुल्मों ओ सितम के सताएं सैकड़ों परिवार निवास करते हैं. इनमें से कई परिवारों नागरिकता मिल चुकी है. कईयों को नागरिकता का इंतजार हैं.
लेकिन कई ऐसे परिवार भी हैं, जिनमें माता पिता भारत के नागरिक हैं. लेकिन उनके बेटे बेटियों को नागरिकता नहीं मिली. कुछ के बेटों की शादी यहां हो गई, जिससे उन्हें नागरिकता मिल गई. लेकिन उनके माता पिता अभी भी नागरिकता के लिए भटक रहे हैं. यहां के कई वाशिंदे पाकिस्तान में शादी कर दुल्हन लेकर आएं हैं.
कई लोगों के संताने हो गई, लेकिन उन्हें अभी तक नागरिकता नहीं मिली थी. अब हालात बदले है. सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA लागू किया, जिससे तहत 2013 से पहले भारत आएं विस्थापितों को आसानी से नागरिकता मिल रही हैं. अकेले बाड़मेर में CAA लागू होने के बाद 270 आवेदन हुए. उनमें से मात्र 6 माह 150 से ज्यादा लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी हैं.