Bikaner News: हाल ही में बनी नव निर्मित सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनने से नापासर के देशनोक रोड बाईपास के मोहल्ले वासियों ने रोष जताया है.
Trending Photos
Bikaner News: हाल ही में बनी नव निर्मित सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनने से नापासर के देशनोक रोड बाईपास के मोहल्ले वासियों ने रोष जताया है. मोहल्ले वासियों ने बताया की देशनोक से कालू तक नव निर्मित बनी एमडीआर रोड़ जो नापासर कस्बे के रामसर रोड बायपास से मेन बाजार तक सीसी रोड़ है.
इस सड़क पर नापासर कस्बे के विद्यालय, कॉलोनीया, घर ,मंदिर इत्यादि है, जिस कारण सड़क पर छात्र छात्राओं सहित पदयात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है. साथ ही अधिक संख्या में पशु भी विचरण करते हैं. इस सड़क पर बिना स्पीड ब्रेकर के इस सीसी सड़क पर 80 से 100 की रफ्तार तक वाहन दौड़ते है.
आए दिन हादसों का भय बना रहता है. इस सड़क के मोहल्ले के वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा की विकास आमजन के लिए अभिशाप ना बने इसके लिए काफी बार अधिकारियों और ठेकेदार से सड़क निर्माण के दौरान प्रमुख स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए मुख जबानी कहते हुए एक पत्र भी लिखा था.
परंतु मोहल्ले वासियों की मांग को सड़क ठेकेदार एवं पी डब्लू डी अधिकारियों ने दरकिनार करके बिना स्पीड ब्रेकर के सड़क बना दी गई. अब इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार के कारण किसी ना किसी तरह के हादसे होते रहते है. मोहल्ले वासियों ने प्रशासन एवं विभाग के अधिकारियों से निवेदन करते हुए चेतावनी देते हुए कहा की अगर सड़क पर जल्दी ही स्पीड ब्रेकर बनाने का काम नहीं किया गया, तो मजबूरन मोहल्ले वासियों एवं ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.