Churu News: चूरू में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां घूमने आये पर्यटकों पर हमला किया गया. ये पर्यटक हरियाणा के जिंद से सालासर दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन पर हमला कर दिया गया. इस हमले में दो पर्यटक घायल हो गए, जिन्हें डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
Trending Photos
Churu News: चूरू में पर्यटकों पर हमले का मामला सामने आया हैं. जहां वारदात में घायल हुए हरियाणा के दो पर्यटकों को घायल हालत में निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया. जहां दोनों घायल पर्यटकों का डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने ईलाज किया. सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली. पुलिस को घायल हरियाणा के जिंद निवासी प्रमोद ने बताया कि अपने साथियों के साथ जिंद हरियाणा से सालासर बालाजी के दर्षन करने जा रहे थे.
चूरू से निकलते समय एनएच 52 हाइवे पर रामसरा टिब्बा के पास झूले झूलने और सेल्फी लेने के लिए रूके थे. तभी टिब्बा के पास खड़ी गाड़ी के पास सेल्फी ले रहे थे. तभी करीब 20 से 25 लड़के हाथों में सरिये और राॅड़ लेकर आये. जिन्होंने सेल्फी ले रहे 30 वर्षीय सनी ओर 20 वर्षीय साहिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
हमलावरों ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए पर्यटकों की पीट पीटकर चमड़ी उधेड़ी दी. अधमरी हालत में दोनों पर्यटकों को साथी युवकों ने छुड़वाकर निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया.
पहले भी पर्यटकों के साथ यहां हो चुकी मारपीट व बदसलूकी
गौरतलब है कि एनएच 52 पर स्थित रामसरा टिब्बा मिनी दुबई जहां इससे पहले भी पर्यटकों के साथ मारपीट और बदसलूकी की वारदाते हो चुकी हैं. सदर थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थल पर पिछले कुछ समय से अवांछित गतिविधियों की भी षिकायतें आ रही हैं. सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.