Cancelled Trains Today: रेलवे ने 280 ट्रेनों को कर दिया रद्द, लिस्ट में देखें कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं
Advertisement

Cancelled Trains Today: रेलवे ने 280 ट्रेनों को कर दिया रद्द, लिस्ट में देखें कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं

IRCTC News Update: भारतीय रेलवे ने सोमवार को रखरखाव और परिचालन कार्यों के कारण 280 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि, 82 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. प्रभावित ट्रेनों की इस लिस्ट में राजस्थान, यूपी, बिहार, पंजाब समेत देश के विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली गई गाड़ियां शामिल हैं. ऐसे में यात्रियों को सलाह है कि सफर के लिए घर से निकलने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.

 

 

Cancelled Trains Today: रेलवे ने 280 ट्रेनों को कर दिया रद्द, लिस्ट में देखें कहीं आपकी ट्रेन तो कैंसिल नहीं

enquiry.indianrail.gov.in, Trains Status: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रविवार को रखरखाव और परिचालन कार्यों के कारण 280 ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) कर दिया. इन्हें बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव और सुरक्षा चिंताओं के लिए समय पर पूरा करने की जरुरत है. रेलवे विभाग ने अपनी ऑफिशियल IRCTC वेबसाइट पर साझा किए गए एक अपडेट में कहा है कि 6 फरवरी को चलने वाली 82 और ट्रेनों को उसी कारण से आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

 प्रभावित ट्रेनों की इस लिस्ट में यूपी, बिहार, पंजाब समेत देश के विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली गई गाड़ियां शामिल हैं. ऐसे में यात्रियों को सलाह है कि सफर के लिए घर से निकलने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.

6 फरवरी (सोमवार) को पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

00468 , 01539 , 01540 , 01541 , 01542 , 01583 , 01590 , 01625 , 01626 , 03111 , 03112 , 03359 , 03360 , 03591 , 03592 , 03649 , 03650 , 04029 , 04030 , 04041 , 04042 , 04139 , 04148 , 04149 , 04263 , 04264 , 04267 , 04268 , 04303 , 04304 , 04305 , 04306 , 04319 , 04335 , 04336 , 04338 , 04356 , 04379 , 04380 , 04403 , 04404 , 04408 , 04421 , 04424 , 04549 , 04550 , 04568 , 04577 , 04597 , 04598 , 04627 , 04628 , 04845 , 04846 , 04901 , 04902 , 04909 , 04910 , 04912 , 04913 , 04916 , 04919 , 04927 , 04938 , 04941 , 04946 , 04950 , 04953 , 04958 , 04959 , 04961 , 04963 , 04964 , 04987 , 04988 , 04999 , 05000 , 05035 , 05036 , 05039 , 05040 , 05091 , 05092 , 05093 , 05094 , 05117 , 05118 , 05155 , 05156 , 05366 , 05459 , 05460 , 05470 , 05471 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06417 , 06418 , 06602 , 06609 , 06610 , 06651 , 06652 , 06653 , 06654 , 06655 , 06656 , 06772 , 06773 , 06780 , 06802 , 06803 , 06921 , 06922 , 06934 , 06937 , 06958 , 06959 , 06964 , 06967 , 06977 , 06987 , 06988 , 06991 , 06994 , 06995 , 06996 , 07458 , 07795 , 07906 , 07907 , 08167 , 08168 , 08441 , 08442 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09369 , 09370 , 09431 , 09432 , 09437 , 09476 , 09481 , 09491 , 09492 , 10101 , 10102 , 11025 , 11026 , 11123 , 11425 , 11426 , 11448 , 12171 , 12241 , 12242 , 12337 , 12338 , 12347 , 12348 , 12358 , 12369 , 12370 , 12397 , 12529 , 12530 , 12537 , 12538 , 12572 , 12595 , 12873 , 13015 , 13016 , 13029 , 13030 , 13046 , 13187 , 13188 , 13309 , 13310 , 13345 , 13346 , 14005 , 14006 , 14213 , 14214 , 14217 , 14218 , 14235 , 14236 , 14505 , 14506 , 14523 , 14617 , 14618 , 14673 , 14821 , 14822 , 14891 , 15026 , 15081 , 15082 , 15083 , 15084 , 15119 , 15120 , 15127 , 15129 , 15130 , 15159 , 15203 , 15204 , 15233 , 15280 , 15620 , 15903 , 16213 , 16214 , 16732 , 17331 , 17332 , 17333 , 17334 , 17347 , 17348 , 18103 , 19252 , 19608 , 20948 , 20949 , 22321 , 22322 , 22387 , 22441 , 22442 , 22959 , 22960 , 36011 , 36012 , 36031 , 36032 , 36033 , 36034 , 36035 , 36036 , 36037 , 36038 , 36811 , 36812 , 36813 , 36816 , 36825 , 36829 , 36836 , 36840 , 36850 , 36851 , 37327 , 37329 , 37332 , 37338 , 37781 , 37782 , 37812 , 37813 , 37817 , 37827 , 37834 , 37836 , 37837 , 37838 , 37842 , 38923 , 38924 , 52539

कैसे कन्फर्म करें कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है?

indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें
अब स्क्रीन के टॉप पैनल पर एक्सेप्शनल ट्रेनों का चयन करें
कैंसिल ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें
समय, मार्ग और आवश्यकता के मुताबिक अन्य डिटेल के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें.

ट्रेन यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए बुक किए गए टिकट खुद रद्द कर दिए जाएंगे और यूजर के खातों में अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाएगा. काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को रिफंड का दावा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.

अपने स्टेशन कोड को कैसे चेक करें?

आधिकारिक वेबसाइट - irctchelp.in पर जाएं.
स्टेशन कोड के सामने स्टेशन के नाम पर क्लिक करें.
आपको स्टेशन कोड मिल जाएगा और आगे के अपडेट के लिए डिटेल संभालकर रख लें.

Trending news