Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा की आज जयपुर में एहम बैठक, नवीकरणीय ऊर्जा और आपराधिक कानूनों पर होगी चर्चा, प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2610148

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा की आज जयपुर में एहम बैठक, नवीकरणीय ऊर्जा और आपराधिक कानूनों पर होगी चर्चा, प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड

Rajasthan Live News: नवीकरणीय ऊर्जा पर क्षेत्रीय बैठक आज! केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शामिल होंगे। कई राज्यों के ऊर्जा मंत्री और अधिकारी भी भाग लेंगे.
 

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: नवीकरणीय ऊर्जा पर आज क्षेत्रीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शामिल होंगे. यह बैठक भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है और इसमें कई राज्यों के ऊर्जा मंत्री और विभाग के उच्च अधिकारी भाग लेंगे. इसके अलावा राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानूनों पर समीक्षा बैठक आज होगी, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन सचिवालय की कमेटी रूम में सुबह 11 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्य में आपराधिक कानूनों की स्थिति पर चर्चा होगी और राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यू आर साहू, एसीएस गृह आनंद कुमार, डीजी इंटेलिजेंस, डीजी जेल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभियोजन निदेशक और एफएसएल निदेशक भी उपस्थित रहेंगे.
21 January 2025
09:02 AM
Rajasthan Live News: कोटा में लगातार मौसम बदलाव के साथ कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी कम होने से इसका असर खास तौर पर ट्रेनों पर पड़ा है. उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है. बीते दिनों कोई बारिश के बाद अचानक से मौसम में बदलाव हुआ है हालांकि दिन में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. लेकिन शाम होते ही वही ठंडक मौसम में बनी हुई है. यात्रियों का भी कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेन घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन देरी से आने की वजह से दूसरी ट्रेन पकड़ने में भी परेशानी हो रही है.
09:02 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बजरी माफियाओं को गोली लगने की खबर मिली है. यह घटना कल शाम को हुई थी, जब बजरी माफियाओं ने फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई. पुलिसकर्मी को हायर सेंटर रेफर किया गया था, जबकि बजरी माफियाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना राजाखेडा थाना क्षेत्र में हुई है.

07:58 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर : शाला दर्पण रैंकिंग में लगातार पिछड़ रहा धौलपुर दिसंबर में और नीचे आ गया। साल 2024 के अंतिम माह की रैंकिंग सूची में 32वें स्थान पर रहा। इस तरह की रैंकिंग अब से पहले धौलपुर ने कभी हासिल नहीं की। इस रैंकिंग ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए 12 तरह के पैरामीटरों पर निर्भर होती है रैंकिंग

07:23 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में तीन नए आपराधिक कानून को लेकर समीक्षा आज केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन जयपुर में लेंगे समीक्षा बैठक सचिवालय की कमेटी रूम में सुबह 11 बजे लेंगे अफसरों की क्लास इस बैठक में प्रदेश में आपराधिक कानून की स्थिति को लेकर होगा मंथन बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, DGP यू आर साहू एसीएस गृह आनंद कुमार, DG इंटेलिजेंस, DG जेल, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभियोजन निदेशक और एफएसएल निदेशक भी रहेंगे मौजूद

07:05 AM

Rajasthan Live News: जयपुर से उदयपुर की फ्लाइट आज भी हुई रद्द. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7465 हुई रद्द. जयपुर से सुबह 6:15 बजे उदयपुर जाती है फ्लाइट. एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते रद्द की फ्लाइट. कल भी तकनीकी कारणों से फ्लाइट में हुई थी देरी. इसके बाद रद्द कर दी गई थी उदयपुर की यह फ्लाइट.

07:04 AM
Rajasthan Live News: बालोतरा जिले असाडा गांव के समीप देर रात 11.30 बजे हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल पर सावर दो युवकों की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना दी. कुछ ही देर के बार एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जसोल पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों का नाहटा हॉस्पिटल लाया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान धर्माराम(36)पुत्र करनाराम निवासी बालोतरा तथा दिलीप(30)पुत्र हिरालाल निवासी बालोतरा की हादसे में मौत हो गई. फिलहाल दोनों मृतको का शव नाहटा हॉस्पिटल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया है. पुलिस ने मृतको के परिजनों को सूचना दी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
06:21 AM

Rajasthan Live News: बालोतरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना मेगा हाईवे पर असाडा के समीप देर रात 11.30 बजे हुई. अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 108 एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को नाहटा हॉस्पिटल लाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जसोल पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

06:20 AM

Rajasthan Live News: टोंक के मंडावर के देवगंज ढाणी में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीणों का मामला 12 घंटे बाद शांत हुआ. टोंक एसडीएम हुकमीचंद और सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी के समझाइश प्रयासों के बाद आक्रोशित ग्रामीण पानी की टंकी से नीचे उतरे. इस दौरान एसडीएम हुकमीचंद ने देवगंज को राजस्व गांव घोषित करने और गांव में सड़क बनाने का वादा किया. इसके अलावा, मनरेगा में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी वादा किया गया.

Trending news