Pinkcity Romantic Place: पार्टनर के साथ अगर आप राजस्थानी की राजधानी जयपुर धूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इन 5 जगहों को जरूर विजिट करना चाहिए.
मान सागर झील के बीच में यह जल महल बना हुआ है. यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है. जल महल वास्तुकला मुगल और राजपूत शैलियों का मिश्रण का खूबसूरत उदाहरण हैं. इसकी एंट्री फीस विदेशी लोगों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति और भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रुपये प्रति व्यक्ति है. यह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.
अगर आप अपनी डेट को रॉयलनैस देना चाहते हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ सिटी पैलेस को घूमने जा सकते हैं. यह बेहद खूबसूरत जगह है.
अगर आप अपनी डेट को ट्रैकिंग करके एंजॉय करना चाहते हो, तो यहां जा सकते हैं. यह जयपुर के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है.
जयगढ़ किले में दुनिया की सबसे बड़ी तोप ऑन व्हील्स है, इसके लिए ही ये प्रसिद्ध विश्वभर में फेमस है. यहां वॉच टावर से मैदानी इलाकों का खूबसूरत व्यू दिखाई देता है. इसे 'चील का टीला' भी कहा जाता है.
ये जगह को किसी परिचय की मोहताज नहीं है. अपने नाम की तरह ही खूबसूरती के मामले में ये सबसे अलग है. इसके आस-पास कई खाने कि जगह हैं. जहां से इसका व्यू बेहद खूबसूरत आता है.