Baran News: बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में बीच चौराहे पर बजरी ठेकेदारों के कर्मचारियों की दबंगई सामने आई है. पार्वती नदी के बजरी खनन ठेकेदार के कर्मचारियों ने बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक और उस पर सवार अन्य एक व्यक्ति के साथ जमकर बीच सड़क पर मारपीट कर दी.
मांगरोल थाने से महज कुछ दूर ही पेट्रोल पंप के पास बजरी ठेकेदार के कर्मचारियों ने बजरी भरकर ले जा रहे मांगरोल निवासी दो युवकों के साथ लाठी और डंडों से जमकर मारपीट कर दी . राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है . बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक दो हजार रुपए देकर बिसलाई में से ठेकेदारों के यहां से बजरी भरकर जा रहा था.