Churu News: लद्दाख में शहीद हुआ चुरू का बहादुर जावन, पेट्रोलिंग के दौरान द्रास ग्लेशियर में हुआ हादसा...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2610129

Churu News: लद्दाख में शहीद हुआ चुरू का बहादुर जावन, पेट्रोलिंग के दौरान द्रास ग्लेशियर में हुआ हादसा...

Churu News: चूरू जिले के ठिमाऊ बड़ी गांव के रहने वाले सतीश कुमार स्वामी ने देश की सेवा में अपनी जान न्योछावर कर दी. वह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. सतीश कुमार स्वामी 5 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे और गोरखा राइफल रेजिमेंट (फ्रंटियर फोर्स) में नायक के पद पर तैनात थे. उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है.
 

Army Jawan Satish Kumar Swami
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के सेना के जवान सतीश कुमार स्वामी लद्दाख में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. वह राजगढ़-सादलपुर तहसील के ठिमाऊ बड़ी गांव के रहने वाले थे और सेना की यूनिट 5 GR में नायक के पद पर लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में तैनात थे.शहीद जवान सतीश कुमार स्वामी का पार्थिव देह मंगलवार को सुबह राजगढ़ के शहीद स्मारक पहुंचेगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद, तिरंगा यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, जहां उनके परिवार और ग्रामीण उनकी अंतिम विदाई देंगे.

 

 
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: आज शाम से राजस्थान के कोने-कोने में आतंक मचाएगा मावठ, भीषण बारिश के साथ गिरेंगे मोटे-मोटे ओले, एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ
 
 
 
लद्दाख के द्रास ग्लेशियर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. जवान सतीश कुमार स्वामी पेट्रोलिंग के दौरान अपना पैर फिसलने से हुए हादसे में शहीद हो गए. यह घटना सोमवार को हुई. शहीद जवान सतीश कुमार स्वामी का पार्थिव शरीर मंगलवार (21 जनवरी) को राजगढ़ के शहीद स्मारक पर पहुंचेगा. यहां से उनके पैतृक गांव ठिमाऊ बड़ी तक 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लोग उनकी शहादत को नमन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
 
 
 
शहीद सतीश कुमार स्वामी 5 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. उनकी शहादत के बाद, उनके गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अभी तक, उनके परिवार के मुखिया को छोड़कर अन्य परिजनों को सूचना नहीं दी गई है. सतीश स्वामी की अभी तक शादी नहीं हुई थी और उनका एक भाई है. उनके परिवार और गांव के लोग उनकी शहादत पर गर्व कर रहे हैं.
 
 

Trending news