Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने 10 जिलों में बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है, जिससे राज्य में मौसम में ठंडक बढ़ने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने सोमवार को जयपुर समेत कई जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में सीकर, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, पाली, जालौर, टोंक, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा जिले शामिल हैं. इन जिलों में कोहरे की संभावना है, जिससे सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
सीकर जिले में कोहरे और सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर सहित कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे कस्बों की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले कई दिनों के तापमान से अधिक है. कोहरे के कारण लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नागौर सहित आसपास के क्षेत्रों मे फिर से मौसम का मिजाज बदला दिखा. वहीं उतरायन चलने के साथ ही जिलेभर में कोहरा छाया रहा. कोहरा छाने की वजह से तापमान में भी आई गिरावट. वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी होती दिखाई दे रही है. वाहन चालक वाहनों की दिन मे भी हैडलाइटे जलाने को मजबूर हो रहे है.