Jaipur Horror Place: राजस्थान में कई ऐसे किले हैं, जहां अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. इनमें से ही एक है जयपुर में स्थित नाहरगढ़ का किला.
नाहरगढ़ किला काफी फेमस है. इसे लोग दूर-दूर से देखने आते हैं. यह जगह जयपुर के टॉप भूतिया स्थानों में से एक है. पौराणिक कहानियों से इस बात का खुलासा होता है.
कहानियों के मुताबिक नाहर सिंह भोमिया की आत्मा इस जगह पर वास करती है. कहा जाता है जब महाराजा सवाई सिंह ने इस किले को बनाने की कोशिश की तो कई तरह की घटनाएं घटी.
महाराजा सवाई सिंह ने जब इस किले को बनवाने की कोशिश की तो कहा जाता है कि वहां पर हुई अशांति की वजह से नाहर सिंह की आत्मा काफी नाराज हो गई. इसके बाद वहां कई तरह की अजीब-अजीब चीजें महसूस की गईं.
बता दें कि कुछ साल पहले यहां एक अज्ञात शव लटका पाया गया था. रस्सी से लटकते शव को देखकर हर कोई चौंक गया था. शव जहां लटक रहा था उसके नीचे गहरी खाई थी. वहां किसी का भी सुसाइड करना इंम्पोसिबल था.
भूतिया हरकतों की वजह से यहां कई बार पूजा पाठ कराया गया है. वहीं किले का नाम भी सुदर्शनगढ़ से बदलकर युवराज के नाम पर नाहरगढ़ किया गया. आज भी यहां लोग नाहरसिंह भोमिया जी दर्शन करने के लिए आते हैं.