Jaisalmer News: दो महीने पहले मां की मौत, अब 3 मासूमों से सिर से उठ गया बाप का साया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609869

Jaisalmer News: दो महीने पहले मां की मौत, अब 3 मासूमों से सिर से उठ गया बाप का साया

Jaisalmer News: जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जिससे तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता की साया उठ गया. दो महीने पहले ही बच्चों की मां का निधन हुआ था. 

 

Jaisalmer News

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के रातड़िया गांव में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में रातड़िया गांव निवासी प्रकाश सांसी मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से हरी बोलोरो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे प्रकाश की मौत हो गई. प्रकाश के तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता की साया उठ गया. 

दरअसल दो महीने पहले ही प्रकाश की पत्नी की अचानक मौत हो गई थी, जिसके कारण तीन छोटे छोटे मासूमों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है और अब प्रकाश के तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, अपने पिता के एक पुत्र प्रकाश के पिता का निधन पहले ही हो चुका है और प्रकाश अपनी मां के साथ रातड़िया में ही रहता था. 

पहले अपनी मां की मौत और अब पिता की सड़क हादसे में मौत से तीन मासूम को पालने वाला अब कोई नहीं बचा है और अब बच्चों की जिम्मेदारी अब प्रकाश की बुजुर्ग मां पर आ गई है. वहीं, इन बच्चों के पालन पोषण को लेकर सरकार के साथ भामाशाहों से भी अपील की है कि वह आगे बढ़कर बच्चों के पालन पोषण में सहयोग करें. 

पढ़िए जैसलमेर की एक और खबर 
Jaisalmer News: घने कोहरे की आगोश में छाया धार्मिक स्थल रामदेवरा

Jaisalmer News:  धार्मिक स्थल रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार कि अल सुबह घना कोहरा छाया हुआ रहा. इससे 10 फीट की दूरी तक भी देखना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ा.

ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरो में ही दुबके हुए रहे। बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने आने वाले लोग भी धर्मशाला व होटलों में ही रहे. वहीं, ठंड से बचने के लिए अधिकाश लोग सार्वजनिक स्थान पर लोग अलाव ताप कर बचने का जतन करते हुए दिखाई दिए. 

विजिबिलिटी एकदम कम रहने से लोगों को काफी असुविधा परेशानी झेलनी पड़ रही है. रामदेवरा के आसपास के स्थान पर भी घना कोहरा छाया हुआ है. इससे पशुपालकों के पशुधन को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, पक्षियों को भी ठंड से बचाव के लिए सुरक्षित स्थान की तरफ शरण लेनी पड़ रही है. 

Trending news