भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या के बाद आज मृतक पीड़िता के परिजनों ने आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति के घर पर पथराव करते हुए लाठियों से हमला कर दिया.
Trending Photos
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में दुष्कर्म पीड़िता की सुसाइड के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी पक्ष के घर पर हमला किया. घर के बाहर खड़ी बाइक तोड़ी और गेट पर लाठियां मारी. ऐसे में तीन थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई है. यह पूरा मामला जिले के उच्चैन थाना इलाके का, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस और पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात कर दिया गया है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने बताया है कि आज सुबह 9 बजे सूचना मिली थी की मृतका के परिजनों ने एक व्यक्ति के घर पर पथराव करते हुए लाठियों से हमला कर दिया है, जिसके बाद तुरंत उच्चैन थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा. मृतका के परिजनों से समझाइश कर उन्हें शांत किया गया. फिलहाल मौके पर उच्चैन थाने का जाब्ता, गहनौली मोड़ थाने का जाब्ता, लखनपुर थाने का जाब्ता, भरतपुर पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात है. मौके पर शांति बनी हुई है. मृतका के शव का अभी अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. दरअसल बीते दिन विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
वहीं, कोटा के रामगंजमंडी के चेचट कस्बे में सोमवार को एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते सुसाइड कर लिया. युवक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो जारी किया है.
इसमें मृतक युवक दानिश अली अपनी प्रेमिका शकीना उसके मामाजी सुजेन अली पर चोरी की झूठे मामले में फसाने सहित आत्महत्या में के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया है और पुलिस से आग्रह किया है सच्चाई का पता लगा कर उचित कार्रवाई करें.
थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि कस्बे में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते सुसाइड करने का मामला सामने आया है युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मृग दर्ज कर लिया है. वहीं, मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रहा है.
मृतक के पिता छोटू खा ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि मेरा बेटा दानिश मरने से पहले उसके छोटे भाई साहिल के मोबाइल में सुसाइड करने की वजह बताते हुए एक वीडियो बनाकर गया और घर पर सुसाइड नोट लिखकर गया है. इसके आधार पर मेरे बेटे दानिश ने सुसाइड की है. परिजनों ने मामले को संघनता से लेते सुसाइड नोट व वायरल वीडियो के माध्यम से प्रशासन मामले की जांच करे एवं खुलासे की बात कही.