डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के वसुंधर छोटी गांव में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के वसुंधर छोटी गांव में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. वहीं, सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पीहर पक्ष ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने के आरोप लगाये है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के आसपुर थानाधिकारी तेज सिंह ने बताया कि लक्ष्मण सिंह ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी बेटी नंदू कुंवर की शादी वसुंधर छोटी निवासी ईश्वर सिंह से करवाई थी. वहीं, शादी के बाद से ही ईश्वर अपनी पत्नी नन्दू के साथ मारपीट करता था. वहीं, उसके दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध भी थे.
इधर पति की प्रताड़ना से परेशान होकर नंदू कुंवर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसे सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. पीहर पक्ष भी निजी अस्पताल पहुंचा जहा महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
इधर घटना की सुचना पर आसपुर थाना पुलिस भी सागवाड़ा के निजी अस्पताल पहुंची और शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पीहर पक्ष ने पति ईश्वर सिंह की प्रताड़ना के चलते नंदू कुवर द्वारा आत्महत्या करने के आरोप लगाए है. मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़िए डूंगरपुर की एक और खबर
Churu News: युवक का अपहरण कर मारपीट के बाद मौत, ग्रामीणों का पुलिस थाने में प्रदर्शन
Churu News: रतनगढ़ में अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे 24 वर्षीय युवक के साथ मारपीट कर उसके अपहरण करने के मामले में घायल युवक की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई. युवक की मौत होने के बाद आक्रोशित हुए लोग जयपुर से एम्बुलेंस में शव लेकर पुलिस थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. कल रात से परिजन व ग्रामीण पुलिस थाने के आगे धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
प्रकरण के अनुसार, तहसील के गांव भुखरेड़ी में 9 जनवरी को 24वर्षीय मुकेश अपनी बहिन सुशीला के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उनके रिश्तेदार कृष्ण पुत्र मनोज जाट निवासी बासनी तहसील लक्ष्मणगढ़ पिकअप लेकर आए. पिकअप उसके गांव का विजेंद्र पुत्र सांवरमल चला रहा था. इन लोगों के साथ कालू पुत्र नेमीचंद ढुकिया निवासी खेड़ी व राहुल नेहरा निवासी दीवाना कुमास थे.
इन लोगों ने हथियारों के बल पर मुकेश के साथ मारपीट की और पिकअप में डालकर गांव राजास ले गए. राजास पहुंचने के बाद इन लोगों ने दूसरी गाड़ी मंगवाई, जिसमें तीन-चार लोग और थे. उनमें से एक पवन भी था। सब ने मिलकर मुकेश के साथ मारपीट की तथा साढ़े चार हजार रुपये नकद व चांदी की चैन छीनकर ले गए.
प्रकरण को लेकर मुकेश के 54 वर्षीय पिता धन्नाराम जाट निवासी भुखरेड़ी ने पुलिस में 10 जनवरी को मामला भी दर्ज करवाया था. घटना में घायल युवक को जिला अस्पताल से चूरू रेफर किया गया, जहां से उसे बीकानेर और बाद में जयपुर रेफर किया गया. जयपुर में शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया.
युवक की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए. घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस थाना में शव रखकर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना का घेराव किया जा रहा है. उक्त मामले में पुलिस संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या के आरोपी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.