Rajasthan Election: गोबर पॉलिटिक्स पार्ट-2, भूपेश बघेल के बाद अशोक गहलोत ने किया ये वादा
Advertisement
trendingNow11933875

Rajasthan Election: गोबर पॉलिटिक्स पार्ट-2, भूपेश बघेल के बाद अशोक गहलोत ने किया ये वादा

Assembly Elections 2023: गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया जाएगा जिसमें और भी घोषणाएं की जाएंगी. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

Rajasthan Election: गोबर पॉलिटिक्स पार्ट-2, भूपेश बघेल के बाद अशोक गहलोत ने किया ये वादा

Rajasthan Election News:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जनता के लिए पांच और गारंटी की घोषणा की. गहलोत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने पर सभी गारंटी को पूरा किया जाएगा. राज्य में विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

गहलोत द्वारा घोषित की गई गारंटी में गोवंश पालकों से दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीदना शामिल है. इस तरह की योजना छत्तीसगढ़ में संचालित है.

गोबर खरीद योजना पर खासा जोर
छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल अपने प्रचार में इस योजना पर खासा जोर दे रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा थी अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो मौजूदा कांग्रेस सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी, जिसमें गोबर खरीद कार्यक्रम भी शामिल है.

आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा घोषणापत्र
गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया जाएगा जिसमें और भी घोषणाएं की जाएंगी. उन्होंने शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर तंज कसने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की उस टिप्पणी का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘ईडी देश में कुत्तों से ज्यादा घूम रही है.’

गहलोत ने कहा, ‘एक मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) को कहना पड़े कि ईडी देश में कुत्तों से ज्यादा घूम रही है .. यह दुर्भाग्य की बात है कि हमारी प्रमुख एजेंसियों सीबीआई, आयकर, ईडी के बारे में कहना पड़े कि कुत्तों से ज्यादा घूम रही है.’

संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं
मुख्यमंत्री ने कहा, 'ईडी के बारे में इस तरह की टिप्पणी पर आप विचार कर सकते हैं.. क्यों ऐसी टिप्पणी की गई. रोज तंग कर रहे हो, तो मुख्यमंत्री क्या करेगा… इसलिये हमने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं.’

गहलोत ने कहा, ‘आप (एजेंसियां) नौ साल से एक राजनीतिक हथियार बन गए हो… केवल विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास जाते हो. मोदी जी, आपके समझ में नहीं आ रहा… लेकिन देश के अंदर आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है.'

Trending news