Khalisatan: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कॉन्सुलेट पर हमले पर एक्शन में NIA, जारी की 10 आरोपियों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow11881516

Khalisatan: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कॉन्सुलेट पर हमले पर एक्शन में NIA, जारी की 10 आरोपियों की लिस्ट

Khalisatan US Consulate Attack: इसी साल 18-19 मार्च को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय कॉन्सुलेट पर हुए हमले को लेकर एनआईए ने 10 आरोपियों की लिस्ट जारी की है. एनआईए ने आम जनता से कहा है कि अगर उनके पास कोई जानकारी है तो उसे साझा करें.  

प्रतीकात्मक तस्वीर

NIA Action on Khalistan: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इसी साल मार्च में भारतीय कॉन्सुलेट पर हुए हमले और तोड़फोड़ के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) एक्शन में आ गई है. एनआईए ने 10 वॉन्टेड आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं. एनआईए ने आम जनता से इन आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी है.

एजेंसी ने तीन अलग-अलग नोटिस जारी किए हैं, जिसमें वॉन्टेड आरोपियों की 'पहचान और गिरफ्तारी के लिए जानकारी' देने का अनुरोध किया गया है. दूसरे नोटिस में आरोपियों की दो-दो तस्वीरें हैं, जबकि तीसरे नोटिस में इस मामले में कथित तौर पर शामिल 6 आरोपियों की तस्वीरें हैं. एनआईए ने इन 10 आरोपियों की जानकारी देने के लिए टेलीफोन नंबर और ई-मेल आईडी जारी की हैं. 

एनआईए के नई दिल्ली कंट्रोल रूम का नंबर

टेलीफोन नंबर: 011-24368800

वॉट्सऐप/टेलीग्राम: +91-8585931100

ई-मेल आईडी: do.nia@gov.in
 
एनआईए ब्रांच ऑफिस चंडीगढ़

टेलीफोन नंबर: 0172-2682900, 2682901

वॉट्सऐप/टेलीग्राम नंबर : 7743002947

टेलीग्राम: 7743002947

ई-मेल आईडी: info-chd.nia@gov.in
   
एनआईए ने कहा है कि जानकारी देने वाले शख्स की पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि 18-19 मार्च की रात को खालिस्तानी समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को के भारतीय कॉन्सुलेट पर हमला किया था और एक अन्य घटना में इमारत को जलाने की कोशिश की थी. 

इसी दिन खालिस्तानी समर्थकों ने कॉन्सुलेट में पुलिस की तरफ से लगाए दो मेकशिफ्ट सिक्योरिटी बैरियर भी तोड़ दिए थे. उन्होंने न सिर्फ कॉन्सुलेट की बिल्डिंग पर दो खालिस्तानी झंडे लगाए बल्कि उसे नुकसान भी पहुंचाया. इस हमले में कॉन्सुलेट के अधिकारियों को चोटें भी आई थीं. इसके अलावा 1-2 जुलाई की रात को कुछ आरोपी कॉन्सुलेट की इमारत में घुसे और बिल्डिंग को आग लगाने की कोशिश की. जबकि उस वक्त कॉन्सुलेट के अधिकारी बिल्डिंग के अंदर थे. 

16 जून को एनआईए ने इस मामले में आईपीसी की धारा 109, 120-बी, 147, 148, 149, 323, 436, 448 और 452 के अलावा UAPA के सेक्शन 13 और पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के सेक्शन 3 (1) के तहत  मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम इसी साल अगस्त में सैन फ्रांसिस्को भी गई थी. 

Trending news