Naxal attack in Chhattisgarh Narayanpur: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने राजनेताओं को अपना निशाना बनाया है. बाइक सवार 2 नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में घर में घुसकर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी.
Trending Photos
Naxal attack on BJP leader Sagar Sahu in Chhattisgarh Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में नक्सलियों के आतंक की बड़ी घटना सामने आई है. बाइक पर सवार होकर आए 2 नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर साहू को घर में घुसकर गोली मार दी. इसके बाद वे बाइक पर बैठकर फरार हो गए. घायल हालत में सागर साहू (Sagar Sahu) को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस इस घटना में शामिल नक्सलियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
बाइक सवार नक्सियों ने मारी गोली
जिले के एसपी पुष्कर शर्मा (Pushkar Sharma) के मुताबिक मोटर साइकल सवार 2 नक्सली हथियारों के साथ सागर साहू के घर पहुंचे. सागर साहू बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे. घर में घुसते ही दोनों नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही साहू नीचे गिर गए, जिसके बाद नक्सली आराम से बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए. घायल हालत में सागर साहू को छोटे डोंगर इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.
Two people came in a bike, entered Sagar Sahu's residence & opened fire on him. He was admitted to Narayanpur District Hospital, where he died during treatment. No such information about the victim being threatened by Naxalites was received recently: Pushkar Sharma, SP Narayanpur pic.twitter.com/ygW2b7hudO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 10, 2023
बीजेपी नेता की मौके पर हुई मौत
वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें नारायणपुर जिला अस्पताल में रैफर कर दिया. जब घायल हालत में सागर साहू जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने चेक अप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर विनोद भोयर के मुताबिक सागर साहू (Sagar Sahu) के सिर में गोली मारी गई थी. जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस ने कई टीमों का किया गठन
एसपी पुष्कर शर्मा (Pushkar Sharma) ने बताया कि सागर साहू को नक्सलियों से पहले कोई धमकी मिली थी, इस बारे में कोई सूचना नहीं है. इस घटना के पीछे नक्सलियों के गुट के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उनके बारे में पता लगाकर दबोच लिया जाएगा. उधर घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. बीजेपी ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
(इनपुट एएनआई)
(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)