BJP MLA tears Bangladesh flag on stage: टी राजा ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और उनकी दुकानों को लूटा जा रहा है. “वे मदद की अपील कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि ‘बजरंगी’ बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए तैयार है.
Trending Photos
T Raja Singh On Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत के लोगों में काफी गुस्सा है. एक तरफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा ने गोवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत बड़ी मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला. भाजपा नेता और तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने रविवार को गोवा में बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर खूब हुंकार भरी. रविवार को अपने 48 मिनट के भाषण में टी राजा सिंह ने कई मामलों पर खुलकर बात की. जिसमें मुस्लिमों की संख्या, लव जिहाद और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कई सारी बातें कही.
पीएम मोदी से टी राजा की अपील
टी राजा ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और उनकी दुकानों को लूटा जा रहा है. “वे मदद की अपील कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि ‘बजरंगी’ बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए तैयार है. टी राजा ने खुद को बजरंगी बताया. टी राजा ने कहा कि मोदी जी, बस 15 मिनट के लिए दरवाज़े खोल दीजिए और हम बांग्लादेश को साफ कर देंगे. टी राजा बस यही पर नहीं ठहरे उन्होंने मंच पर ही बांग्लादेश का झंडा फाड़ते हुए कहा, “जो भी भारत के खिलाफ आएगा, उसका यही हश्र होगा.” उन्होंने तलवार भी निकाली और कहा, “यह तलवार सिर्फ़ म्यान में रखने के लिए नहीं है. यह हर हिंदू के घर में होनी चाहिए.”
मुस्लिम की संख्या पर चिंता
टी राजा ने जनसांख्यिकी परिवर्तन पर भी “चिंता” व्यक्त की और दावा किया कि तटीय राज्य में जिस दर से मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, वह एक ऐसा मामला है जिस पर “विचार-विमर्श” की आवश्यकता है. टी राजा दक्षिण गोवा के कर्चोरेम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. राजा सिंह ने सितंबर में कोच्चि में एक चर्च के कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर ध्यान देने और इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. उन्होंने गोवा के आर्कबिशप से यह देखने के लिए कहा था कि राज्य में ईसाई आबादी क्यों कम हो गई है, जबकि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है.
अगर यही हाल रहा देश पाकिस्तान बन जाएगा
राजा सिंह ने तब दावा किया, “अगले 20-25 सालों में, अगर हिंदू ‘हम दो हमारे दो’ के सिद्धांत का पालन करते हैं, तो उन्हें पाकिस्तान में हिंदुओं की तरह ही भाग्य और अत्याचार सहना पड़ेगा.” उन्होंने दावा किया कि अगर भारत में मुस्लिम आबादी बढ़ती रही और “अगर उनके सांसद 300 हैं, तो प्रधानमंत्री किस समुदाय से होंगे? उनका ही होगा, ना? … और जिन देशों में ‘उनके’ प्रधानमंत्री चुने जाते हैं, वहां हिंदुओं की क्या स्थिति रही है… इतिहास इसका गवाह है.”
गोवा में कांग्रेस नहीं चाहती थी टी राजा की एंट्री
इसके पहले विपक्षी कांग्रेस ने पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से राजा सिंह की राज्य यात्रा रद्द करने की अपील की थी, उन्हें “घृणास्पद भाषण और सांप्रदायिक बयानबाजी के इतिहास वाला ध्रुवीकरण करने वाला व्यक्ति” कहा था. शुक्रवार को कांग्रेस ने कहा था कि यह यात्रा सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है और गोवा की शांतिपूर्ण गंतव्य रूप में प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती है. कांग्रेस की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने कहा था, “गोवा दुनिया भर में अपने सांप्रदायिक सद्भाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए जाना जाता है. टी राजा सिंह जैसे व्यक्ति को आमंत्रित करके, जिन पर घृणास्पद भाषण और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं.