Ujjain Simhastha Kumbh Mela 2028: प्रयागराज के महाकुंभ के ठीक 3 साल बाद एमपी के उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ लगेगा. सिंहस्थ कुंभ को लेकर मध्य प्रदेश सरकार अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए अधिकारियों की टीम प्रयागराज पहुंची. यहां महाकुंभ पर अध्ययन किया.
Trending Photos
Ujjain Kumbh Mela 2028: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है. महाकुंभ में योगी सरकार व्यवस्थाओं को देखते हुए एमपी की मोहन सरकार सिंहस्थ कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अभी से ही तैयारी में लग गई है. 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. इसके लिए एमपी से 15 वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज में गंगा के संगम तट पर पहुंची, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के अफसरों से वहां की व्यवस्थाओं का गहराई से अध्ययन किया.
3 साल बाद लगेगा सिंहस्थ
दरअसल, शुक्रवार को महाकाल की नगरी उज्जैन से एसपी प्रदीप शर्मा और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रयागराज पहुंचे. महाकुंभ में पहुंचे एमपी से अधिकारियों की टीम ने तीन साल बाद उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए अध्ययन किया. एमपी से पहुंचे 15 सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने प्रयागराज महाकुंभ में वीडियो, फोटो, और अन्य दस्तावेजों के जरिए जानकारी ली.
मध्य प्रदेश की टीम लीड करने की जिम्मेदारी एडीजी रैंक के सीनियर आईपीएस अफसर उमेश जोगा को मिली है. इस टीम में शामिल उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता, डीआईजी उज्जैन नवनीत भसीन, और डीआईजी पीएचक्यू तरुण नायक ने इंटेलिजेंस व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. एमपी की टीम ने प्रयागराज में कुंभ आयोजन के दौरान किए गए क्राउड मैनेजमेंट और आपदा प्रबंधन का विश्लेषण किया.
भीड़ कंट्रोल करने पर फोकस
मध्य प्रदेश की टीम लीड कर रहे एडीजी उमेश जोगा ने बताया कि 2028 के सिंहस्थ के लिए सबसे अधिक ध्यान ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट पर रहेगा. प्रयागराज में भीड़ कंट्रोल करने के लिए जिस दिशा से भीड़ आती है, उसके अनुसार अलग-अलग घाट बनाए गए हैं. ताकि किसी भी हिस्से में अत्यधिक भीड़ न हो. ठीक ऐसे ही व्यवस्था उज्जैन सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खोया-पाया केंद्रों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग प्रयागराज में किया गया है, जिसे उज्जैन में भी लागू किया जाएगा.
सिंहस्थ में तैनात किए जाएंगे 40 हजार पुलिसकर्मी
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों के ठहरने के लिए टेंट बनाए गए हैं. लेकिन इस बार उज्जैन सिंहस्थ में पुलिस कर्मियों के ठहरने के लिए स्थानी निर्माण किए जाएंगे. जो भविष्य में भी आगे आएंगे. 2028 के सिंहस्थ में 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाने की योजना है. कुंभ मेले में होटल रूम और कॉटेज के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यूपी सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसी तरह के उपाय उज्जैन सिंहस्थ में एमपी सरकार भी अपनाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज के बाद महाकाल की नगरी में लगेगा कुंभ, जानिए उज्जैन में पहली बार कब लगा था सिंहस्थ मेला