Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2605197
photoDetails1mpcg

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें...भोपाल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें 6 मार्च तक कैंसिल, देखिए लिस्ट


Bhopal Train Cancel: अगर आप भोपाल या उसके आस-पास से हैं और ट्रेन की सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है. रेल यात्रियों से अपील है कि वे अपनी सफर पर निकलने से पहले लिस्ट देख लें. वरना उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. देखिए निरस्त होने वाली ट्रेनों की लिस्ट...

जानिए वजह

1/7
जानिए वजह

दरअसल, उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन के नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसका असर भोपाल रेल मंडल पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके कारण भोपाल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.  रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है.

 

देखिए लिस्ट

2/7
देखिए लिस्ट

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक,  री-डेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन का कार्य 2025 के फरवरी और मार्च महीने में किए जाएंगे, जिससे कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. आइए जानते हैं इस दौरान कौन-कौन सी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

 

नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस

3/7
नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12751 (नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 21 फरवरी और 28 फरवरी को लिए कैंसिल रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12752 (जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस): 23 फरवरी और 02 मार्च को कैंसिल रहेगी.

 

जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस

4/7
जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12752 (जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस): 23 फरवरी और 02 मार्च को कैंसिल रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 11077 (पुणे जं.-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 17 फरवरी से 04 मार्च तक के लिए कैंसिल रहेगी.

 

तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस

5/7
तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22705 (तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी. वहीं, गाड़ी 22706 (जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस): 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी.

 

जम्मू तवी-पुणे जं. एक्सप्रेस

6/7
जम्मू तवी-पुणे जं. एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11078 (जम्मू तवी-पुणे जं. एक्सप्रेस): 19 फरवरी से 06 मार्च तक के लिए कैंसिल रहेगी. 

डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

7/7
डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12919 (डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस): 01 मार्च से 05 मार्च तक के लिए कैंसिल रहेगी.