महाकुंभ से प्रभावित मुस्लिम ने अपनाया सनातन, इमरान बना ईश्वर तो मिली जान से मारने की धमकी; जानिए मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2606243

महाकुंभ से प्रभावित मुस्लिम ने अपनाया सनातन, इमरान बना ईश्वर तो मिली जान से मारने की धमकी; जानिए मामला

Khandwa Religious Conversion: खंडवा में 4 दिन पहले एक मुस्लिम युवक महाकुंभ से प्रभावित होकर सनातन धर्म अपनाया. इमरान नामक मुस्लिम युवक के हिंदू धर्म में एंट्री के बाद से उसको धमकियां मिलनी शुरू हो गई है. उस पर इस्लाम धर्म में वापसी का दबाव बनाया जा रहा है. 

महाकुंभ से प्रभावित मुस्लिम ने अपनाया सनातन, इमरान बना ईश्वर तो मिली जान से मारने की धमकी; जानिए मामला

Khandwa Religious Conversion: खंडवा में इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वाले एक युवक को धमकाने का मामला सामने आया हैं. धमकाने वाला व्यक्ति मकान मालिक बताया जा रहा है. इसी के मकान में यह युवक किराए से रहता है. 4 दिन पहले इमरान से ईश्वर बने युवक ने बताया कि उसका मकान मालिक इफ्तिखार ख़ां ने उसके साथ मारपीट की और सनातन धर्म अपनाने पर उसे और पत्नि  को धमकाया. इसके बाद इमरान से ईश्वर बने युवक ने जावर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

अपनी मर्जी से किया है धर्म परिवर्तन
जावर थाने में शिकायत दर्ज कराने के दौरान इमरान से ईश्वर बने युवक ने कहा कि उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने केआरोपी इफ्तेखार जो कि इनका मकान मालिक भी है. उसने धमकी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर युवक वापस इस्लाम धर्म कबूल नहीं करता है तो उसे जान से  खत्म कर दिया जाएगा. धमकी देकर मकान मालिक चला गया. युवक का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है वह किसी से डरने वाला नहीं है.

जानिए क्या बोली पुलिस
घटना को लेकर जावर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मकान मालिक इफ्तेखार के खिलाफ छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी की धारा के तहत  मामला दर्ज गिरफ्तार किया है. जावर थाना इंचार्ज जी पी वर्मा ने बताया कि आरोपी उनके थाना क्षेत्र का निगरानी सुधा बदमाश है. फिलहाल आरोपी फरार है पर हम उसे जल्द गिरफ्तार कर लेंगे.

ये है पूरा मामला
बता दें कि 4 दिन पहले ही इमरान नामक मुस्लिम युवक महाकुंभ से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना लिया था. उसने इस दौरान अपना नाम इमरान की जगह ईश्वर रख लिया. इस फैसले के वह मुसीबतों में घिर गया है. कुछ लोगों द्वारा उसे धमकी दी जा रही है. गुरुवार रात जब युवक की पत्नी घर पर अकेली थी तो उसका मकान मालिक घर में घुसकर उसे धमकाया. मकान मालिक ने कहा कि उसने हिंदू धर्म क्यों अपनाया. इस दौरान मकान मालिक ने महिला की कलाई पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. मकान मालिक ने कहा कि अगर तूने अपने पति का वापस इस्लाम धर्म में वापसी नहीं करवाई तो मैं तुझे अपनी पत्नी बनाकर अपने साथ रख लूंगा

रिपोर्ट- प्रमोद सिन्हा, जी मीडिय खंडवा

ये भी पढ़ें- MP Politics: शराब, सट्टा जुआ से जुड़े लोगों को लेकर भाजपा सख्त, नहीं मिलेगी पार्टी में जगह!

Trending news