Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2604895
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में भोजपुरी का तड़का, अक्षरा सिंह ने लगाए ऐसे ठुमके, झूम उठा तातापानी...

Akshara singh dance Tatapani Mahotsav in Balrampur: आज के समय में आप कितना भी बड़ा आयोजन करा लें. भोजपुरी गाने के बगैर ये आयोजन अधूरा सा लगता है. एक समय में भोजपुरी गाने कुछ राज्यों तक सीमित थे. लेकिन आज के समय में भोजपुरी गाने की धूम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. 

 

अक्षरा सिंह ने दी भोजपुरी गानों की प्रस्तुती

1/8
अक्षरा सिंह ने दी भोजपुरी गानों की प्रस्तुती

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव चल रहा था. इस महोत्सव में भोजपुरी गायिका और कलाकार अक्षरा सिंह ने स्टेज पर भोजपुरी गानो की प्रस्तुति दी. 

 

जमकर लगाया ठुमका

2/8
जमकर लगाया ठुमका

बलरामपुर में आयोजित तातापानी महोत्सव के दौरान भोजपुरी गायिका ने जमकर ठुमका लगाया. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी गाना- "जइसन सोचले रहनी ओइसन पियवा मोर बाने" को गाते हुए जमकर डांस किया.

 

खूब हुई भीड़

3/8
खूब हुई भीड़

अक्षरा सिंह के गाने और डांस को देखने के लिए वहां खूब भीड़ हुई. लोगों इस दौरान जमकर डांस भी किया. 

 

जमकर किया डांस

4/8
जमकर किया डांस

तातापानी महोत्सव में मौजूद दर्शकों ने भी भोजपुरी गाने का भरपूर आनंद लेते हुए जमकर डांस किया. 

 

इन गीतों पर भी झूमे दर्शक

5/8
इन गीतों पर भी झूमे दर्शक

तातापानी महोत्सव के समापन समारोह की संध्या में भोजपुरी के अलावा अलग अलग गीतों ने दर्शको को झूमने पर मजबूर किया.

मकर संक्रांति पर होता है आयोजन

6/8
मकर संक्रांति पर होता है आयोजन

बता दे कि मकर संक्रांति के पर्व पर तातापानी में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें छालीवुड, वालीवुड, और भोजपुरी कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं.

 

भारी संख्या में पहुंचे लोग

7/8
भारी संख्या में पहुंचे लोग

इसी क्रम में भोजुपरी गायिका भी अक्षरा सिंह भी पहुंची. इनके गाने और डांस प्रोग्राम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुचें.

पुलिस रही मुस्तैद

8/8
पुलिस रही मुस्तैद

तातापानी महोत्सव के आयोजन में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखने को मिली. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.