Duriyaganj Railway Station New Name: बागेश्वर धाम के पास पड़ने वाले दुरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम दरियागंज होने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. लोगों का कहना है कि नाम ही बदलना था तो तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम कर देते. दरियागंज इस्लामिक नाम है. जो हिंदू आस्था पर गहरी चोट है.
Trending Photos
Dariyaganj Railway Station: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के बारे में शायद ही कोई हो जो ना जानता हो. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर देश ही नहीं विदेशों में भी फेमस हैं. बागेश्वर धाम में प्रतिदिन भारी संख्या में भक्त बस, ट्रेन और निजी वाहनों से आते हैं. वहीं, इन दिनों बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. लोग दुरिया गंज का नाम बदलकर दरिया गंज करने पर कड़ा विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह इस्लामिक नाम है, जो बागेश्वर धाम की आस्था के विरुद्ध है.
हिन्दू आस्था पर बड़ी चोट
दरअसल, रेलवे द्वारा बागेश्वर धाम के पास पड़ने वाले दुरिया गंज स्टेशन का नाम बदलकर दरिया गंज किया गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया है. रेलवे स्टेशन का नाम दुरिया गंज से बदलकर दरिया गंज किए जाने को लेकर लोगों का कहना है कि यह इस्लामिक नाम है, जो हिंदू आस्था पर बड़ी चोट है. स्थानीय निवासियों ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि इसका नाम बागेश्वर धाम रेलवे स्टेशन किया जाए.
जानिए क्या बोले स्थानीय निवासी
बता दें कि विरोध का एक और बड़ा कारण यह भी है कि दरिया गंज रेलवे स्टेशन के नाम को हिंदू, अग्रेजी के साथ-साथ उर्दू में भी लिखा गया है. स्थानीय निवासियों ने तर्क दिया है कि यहां कोई नदी (दरिया) नहीं होने के बावजूद स्टेशन का नाम दरिया गंज रखा गया है. इस स्टेशन पर बागेश्वर धाम के श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में स्टेशन का नाम इस्लामिक रखना हिंदू आस्था के पर चोट है.
नाम ही बदलना था तो...
ललितपुर - सिंगरौली रेल लाइन पर बागेश्वर धाम के समीप पड़ने वाले दरियागंज रेलवे स्टेशन के नाम बदलने को लेकर विवाद तुल पकड़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर रेलवे स्टेशन का नाम ही बदलना था तो तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम कर देते. पहले हिन्दी और इंग्लिश में लिखा गया था नाम, अब उर्दू में भी लिखा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नाम परिवर्तन एक साजिश के तहत किया गया है और वे इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि वे जल्द ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा से मुलाकात करेंगे. साथ ही रेलवे प्रशासन को भी एक शिकायती पत्र सौंपेंगे.
रिपोर्ट- हरीश गुप्ता, जी मीडिया छतरपुर
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में भोपाल की हर्षा के बाद चर्चा में इंदौर की मोनालिसा, जो देखता है वहीं रह जाता है, आंखों में है जादू