सैफ अली खान पर हमले का MP कनेक्शन ? मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया संदिग्ध
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2606670

सैफ अली खान पर हमले का MP कनेक्शन ? मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया संदिग्ध

mp news-सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य्रदेश से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्ध आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

 

सैफ अली खान पर हमले का MP कनेक्शन ? मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया संदिग्ध

saif ali khan attack-अभनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. मुंबई पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताथ कर रही है. बता दें कि शुक्रवार को भी पुलिस ने एक संदिग्ध में हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. 

आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें तैनात की गई है. 

सैफ का MP से है कनेक्शन

2011 में मंसूर अली खां पटौदी की मौत के बाद सैफ को भोपाल नवाब का टाइटल मिला था. भोपाल में कोहेफिजा स्थित अहमदाबाद पैलेस के पास फ्लैग स्टाफ हाउस उनके परिवार की प्रॉपर्टी है.  फ्लैग स्टाफ हाउस में ही सैफ अली का बचपन बीता है. सैफ फोर्थ क्लास तक यहीं बाल भवन स्कूल में पढ़े हैं. 

पटौदी परिवार के वारिस हैं सैफ

2011 में मंसूर अली खां पटौदी की मृत्यु के बाद सैफ को भोपाल नवाब का टाइटल दिया गया. इसके लिए बकायदा पगड़ी रस्म हुई. अब सैफ अली ही पटौदी फैमिली के प्रमुख वारिस हैं. हालांकि उनकी भोपाल स्थित कई प्रापर्टी को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. सैफ के हमले के बाद से भोपाल स्थित पटौदी परिवार का फ्लैग हाउस और प्रापर्टी इन दिनों चर्चा में आ गया है.

हजार करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी पर विवाद

बता दें कि सैफ की दादी साजिदा सुल्तान के साथ निकाह के बाद सैफ अली के दादा नवाब इफ्तिखार अली खान भोपाल नवाब की संपत्तियों की देखरेख करते थे. राजधानी भोपाल में पटौदी परिवार की  हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. वर्तमान में भोपाल और इसके आसपास की संपत्तियों पर विवाद चल रहा है. सैफ अली की बहन सबा औकाफ इन विवादों को देखती हैं.

यह भी पढ़े-सैफ केस में छत्तीसगढ़ से भी एक संदिग्ध से गिरफ्तार, मुंबई से जा रहा था बिलासपुर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news