Damoh News: दमोह बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे शराब, सट्टा जुआ से जुड़े लोगों को लेकर सख्त हैं. उन्होंने कहा है कि हमारे कार्यकाल में शराब के धंधों से जुड़े लोग उनके पार्टनर सट्टा और जुए का संचालन करने वाले लोग संगठन में नहीं जुड़ पाएंगे.
Trending Photos
MP News: अमूमन देश भर में राजनैतिक दलों से जुड़ने वाले लोगो मे वो लोग शामिल होते हैं. जिनका सरोकार गैर कानूनी धंधों या क्रियाकलापों से है. रसूख बढ़ाने और दबदबा दिखाने के लिए ऐसे लोग नेताओं के आगे पीछे घूमते नजर भी आते हैं. कई बार उन नेताओं पर प्रभाव जमाकर संगठन के पदों पर भी बैठ जाते है. लेकिन अब भाजपा में ऐसा होना आसान नहीं होगा, सूबे में कहीं ऐसा हो जाये तो कहा नहीं जा सकता. लेकिन दमोह में बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे इसको लेकर सख्त हैं.
जानिए क्या बोले बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष
दरअसल, दमोह जिले के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे का एक सार्वजनिक बयान इन दिनों सुर्खियों में आ गया है. बीते दिनों जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे का स्वागत कार्य्रकम था. इस दौरान बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. दमोह बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे उत्साह और उमंग के साथ भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में शराब के धंधों से जुड़े लोग उनके पार्टनर सट्टा और जुए का संचालन करने वाले लोग संगठन में जुड़ने की जुगाड़ बैठाते हैं. इसके बाद बड़े पदों पर बैठ जाते हैं. लेकिन अब उनके कार्यकाल में उनके रहते ऐसा नहीं हो पायेगा.
बीजेपी जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कम शब्दों में कई तरह के संदेश एक साथ दे दिए है और ये जता भी दिया है कि गलत कामों से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के अच्छे दिन अब खत्म होने वाले हैं. बताते चले कि श्याम शिवहरे 1992 से संघ में सक्रिय हैं. वह वर्तमान में भाजपा प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक हैं. जिलाध्यक्ष के 47 दावेदारों में श्याम शिवहरे को चुना गया है.
योजनाओं को जमीन पर लाने का काम करेंगे
जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा, "मैं 1992 से संघ, परिषद और भाजपा संगठन के लिए काम कर रहा हूं. मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा. संगठन का अनुभव है और अब जनता के हित में पार्टी की योजनाओं को जमीन पर लाने का काम करेंगे. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया है. अब हम इसे जनता के हित में जमीन पर उतारने के लिए काम करेंगे."
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे जी, मीडिया दमोह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!