Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फीली हवाएं चलेंगी जिससे ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलेंगी और ठिठुरन बढ़ेगी.
मध्य प्रदेश के 18 जिलों में शुक्रवार को कोल्ड डे की स्थिति रही. रायसेन में सबसे ठंडा तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया. बर्फीली हवाओं और ठंड के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को ठंड और बढ़ेगी. ठंड के चलते एमपी के कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन ग्वालियर-चंबल में कोहरा छाया रहेगा जबकि भोपाल, इंदौर-उज्जैन में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग ने 18 जनवरी से अगला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान जताया है. इसका असर उत्तर-पश्चिमी भारत पर पड़ेगा. जिससे बर्फीली हवाओं की गति बढ़ेगी, जिससे मध्य प्रदेश में भी ठिठुरन बढ़ेगी.
मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल और सागर समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. आधे प्रदेश में सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं की गति बढ़ने से कड़ाके की ठंड का असर और बढ़ेगा. अगले 3 दिन तक प्रदेश में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
19 जनवरी की बात करें तो ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़