MP News: भोपाल के अर्जुन नगर में चौथी क्लास के छात्र की झूले पर खेलते समय रस्सी में फंसकर मौत हो गई. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. मृतक की मां मजदूरी करती है और पिता का पिछले साल निधन हो गया था.
Trending Photos
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक 12 साल का बच्चा घर में बने झूले पर खेल रहा था तभी वह उसमें फंस गया और उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. मृतक नाबालिग का नाम अर्जुन इंगले है. अर्जुन के पिता का पिछले साल निधन हो गया था और उसकी मां मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें: ई-समन लागू करने वाला पहला राज्य बना MP, अमित शाह बोले- सभी प्रदेश इसे फॉलो करें
घर में बने झूले ने ले ली बच्चे की जान!
दरअसल, भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी, जब चौथी क्लास का छात्र अर्जुन इंगले खेलते-खेलते झूले में फंस गया. घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है जब बच्चा अकेला था और घर में कोई नहीं था. अर्जुन की मां मजदूरी करती है और उसके पिता का पिछले साल निधन हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस हादसे से परिवार और इलाके में गहरा शोक है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से प्रभावित मुस्लिम ने अपनाया सनातन, इमरान बना ईश्वर तो मिली जान से मारने की धमकी; जानिए मामला
NEET की तैयारी करने भोपाल आए छात्र की संदिग्ध मौत
वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल के एक निजी हॉस्टल में रहने वाले छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक छात्र नीट की तैयारी करने भोपाल आया था. हॉस्टल में बेड के पास बेजान हालत में पड़े शव को सफाई कर्मचारी ने देखा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतक पांढुर्ना से भोपाल के एक निजी हॉस्टल में नीट की तैयारी करने आया था. सफाई कर्मचारी ने छात्र का शव हॉस्टल के बेड के पास बेजान अवस्था में देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!