IND vs ENG Dream11: हैदराबाद में होगी पहले टेस्ट की जंग, मालामाल बना सकते हैं ये खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2075510

IND vs ENG Dream11: हैदराबाद में होगी पहले टेस्ट की जंग, मालामाल बना सकते हैं ये खिलाड़ी

IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच कल से हैदराबाद  (Rajiv Gandhi Cricket Stadium)के राजीव गांधी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर आप ड्रीम 11 टीम बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

IND vs ENG Dream11: हैदराबाद में होगी पहले टेस्ट की जंग, मालामाल बना सकते हैं ये खिलाड़ी

IND vs ENG Dream11: भारत औऱ इंग्लैंड (India vs England) के बीच कल यानि की 25 फरवरी से पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. कल होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उतरेगी. साल 2024 का ये पहला टेस्ट मैच है, ऐसे में टीम साल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. इस मुकाबले में अगर आप ड्रीम टीम (Dream Team) बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

पिच रिपोर्ट 
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. बल्ले पर गेंद अच्छे तरह से आती है. ग्राउंड पर रन बनाना काफी ज्यादा आसान होता है. इसके अलावा इस पिच पर ठीक - ठाक उछाल भी प्राप्त होता है जिसकी वजह से शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से पार पाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी. 

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: MP में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, किसानों में पाला का डर, छत्तीसगढ़ में भी महसूस होगी गलन

इन पर निगाहें
कल होने वाले पहले टेस्ट में दर्शकों की निगाहें टीम के कैप्टन रोहित शर्मा पर होगी. इसके अलावा लोकेश राहुल भी आकर्षक का केंद्र रहेंगे. पहले दो टेस्ट में किंग कोहली के बाहर होने के बाद राहुल की जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ गई है. साथ ही साथ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर टॅाप ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी. विराट के बाहर होने के बाद कायास लगाए जा रहे हैं कि जुरेल का डेब्यू भी हो सकता है. ऐसे में वे पांचवे या फिर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. इस मुकाबले में अगर आप ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

संभावित ड्रीम 11
कैप्टन- रोहित शर्मा
वाइस कैप्टन- बेन स्टोक्स
विकेटकीपर- लोकेश राहुल
बल्लेबाज- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जो रूट
ऑलराउंडर- गस एटकिंसन, रवींद्र जड़ेजा, 
गेंदबाज-  जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, जसप्रीत बुमराह 

डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.

Trending news