Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से घर के किचन में रखें सामान, नहीं आएगी आर्थिक तंगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1334814

Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से घर के किचन में रखें सामान, नहीं आएगी आर्थिक तंगी

Vastu Tips For Kitchen: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व होता है. ऐसे में आज हम आपको वास्तु के हिसाब से घर के किचन की बनावट और उसमें रखने वाले समानों के दिशाओं के बारे में कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिस हिसाब से यदि आप अपने घर का किचन रखते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहेंगी.

Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से घर के किचन में रखें सामान, नहीं आएगी आर्थिक तंगी

Vastu Tips For Kitchen: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. इसलिए हम घर बनवाते समय वास्तु के नियमों का ख्याल रखते हैं. हम वास्तु के हिसाब से घर तो बनवा लेते हैं. लेकिन यदि उसमें उपयोग होने वाली वस्तुएं सही तरीके से यानी वास्तु के द्वारा निर्धारित दिशा के हिसाब से नहीं रखते हैं तो भी घर में वास्तु दोष लगता है और आपकी तरक्की रुक जाती है. हम सभी के घर में किचन का बहुत महत्व होता है. ऐसे में आज हम आपको घर के किचन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के बारे में ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिस हिसाब से यदि आप घर का किचन रखते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी और आपके घर में हमेशा खुशहाली रहेगी. 

घर के किचन से जुड़ी महत्वपुर्ण बातें
. घर का किचन अग्निकोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए. साथ ही इसकी नियमित सफाई होनी चाहिए.
. किचन में चुल्हा या स्टोप उत्तर दिशा में उस जगह पर रखना चाहिए, जहां से खाना बनाने वाले व्यक्ति पर किसी बाहरी व्यक्ति की सीधी नजर न पड़ें.
. किचन में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण फ्रीज, मिक्सी, माइक्रोवेव को दक्षिण-पूर्व कोने में रखना चाहिए. 
. किचन में पानी की टोटी और आरओ मशीन उत्तर-पुर्व दिशा में रखना चाहिए.
. किचन में बर्तन स्टैंड, अलमारी और राशन को पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः Bad Dream: सोते वक्त दिखते हैं ये डरावने सपने तो हो जाएं अलर्ट, करें ये उपाय

. किचन की खिड़की पूर्व या उत्तर दिशा में बनानी चाहिए. 
. किचन में उजाले के लिए बल्व पूर्व दिशा में लगाने चाहिए. 
. किचन के अगल-बगल या सामने बाथरूम नहीं होना चाहिए.
. किनच में जूठे या गंदे बर्तन नहीं रखना चाहिए.
. किचन में देवी-देवता की फोटो नहीं लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Ganpati Visarjan: अनंत चतुर्दशी कब है? जानिए कब और कैसे करें गणपति विसर्जन

(disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारीयों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news