सज गई बारात, दूल्हा था तैयार, दुल्हन को भी था इंतजार, फिर भी खाली हाथ लौटी बारात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2606967

सज गई बारात, दूल्हा था तैयार, दुल्हन को भी था इंतजार, फिर भी खाली हाथ लौटी बारात

mp news-विजयपुर में एक बारात लगाने पहुंचा परिवार बिना दुल्हन के वापस लौटा. बारात लगने के बाद जब फेरे की रस्म बाकी थी तब अचानक कुछ ऐसा हो गया जिस वजह से बारात वापस लौट आई. 

 

सज गई बारात, दूल्हा था तैयार, दुल्हन को भी था इंतजार, फिर भी खाली हाथ लौटी बारात

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के विजयपुर में दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ अपनी होने वाली पत्नी को ब्याहने पहुंचा. इस बारात में दूल्हे के दोस्त, उसके रिश्तेदार और परिजन शामिल थे, बैंड की धुन पर सबने जमकर डांस किया. बारात दुल्हन के घर पहुंची और कुछ रस्में हुईं. बकायदा बारातियों ने खाने का लुत्फ भी उठाया. लेकिन फेरे से ठीक पहले महिला बाल विकास और पुलिस की टीम पहुंच गई.

टीम ने लड़की के नाबालिग होने के कारण इस शादी को सही समय पर पहुंचकर रुकवा दिया.

क्या है मामला
पूरा मामला श्योपुर के बुढ़ेरा गांव का है. जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले लाछी आदिवासी की बेटी की गुरुवार को शादी थी. दुल्हन  ब्याहने बारात भी घर पहुंच गई. एक तरफ नाच गाना, खाना चल रहा था, दूसरी तरफ दूल्हा बारात के साथ घोड़ी पर सवार होकर दुल्हने के दरवाजे पर पहुंचा. तय समय पर सारे कार्यक्रम चल रहे थे. 

नाबालिग थी लड़की
इसी बीच मौके पर विजयपुर परियोजना अधिकारी ज्योति दुबे और गसवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. परियोजना अधिकारी को सूचना मिली थी कि बुढ़ेरा गांव में नाबालिग की शादी कराई जा रही है. इस सूचना के आधार पर एक टीम गांव पहुंची और कार्रवाई की गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग की शादी को रुकवाया. 

14 साल थी दुल्हन की उम्र
परियोजना के अधिकारी ने जब दुल्हन के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की तो उनमें असका जन्म 8 अप्रैल 2010 का था. जिस हिसाब से उसकी उम्र 14 साल और 7 महीने थी. दुल्हन के नाबालिग होने की वजह से प्रशासन ने उसकी शादी रुकवा दी, साथ ही उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़े-मोहन के मंत्री बोले-' जो इनके अब्बा ने नहीं सोचा, वो हमने करके दिखाया', क्यों जीतू पर हुए हमलावर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news