MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आर्मी मैराथन आज, CM मोहन यादव होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2607276

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आर्मी मैराथन आज, CM मोहन यादव होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड

MP News Live Updates: आज 19 जनवरी दिन रविवार है. सीएम डॉ.मोहन यादव आज आर्मी मैराथन में भाग लेंगे. कार्यक्रम सुबह 10 बजे आर्मी द्रोणाचार्य में होगा.  MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: भोपाल में आर्मी मैराथन आज, CM मोहन यादव होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 19 january 2025 LIVE: आज 15 जनवरी दिन रविवार है. आज भोपाल में आर्मी मैराथन कार्यक्रम होगा. इसमें हजारों लोग दौड़ेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 10 बजे आर्मी द्रोणाचार्य में होगा. उधर, एमपी और छत्तीसगढ़ में ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

 
19 January 2025
10:25 AM

Bhopal News: स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का मामला
​स्ट्रीट डॉग के साथ बर्बरता का मामला आया सामने. नगर निगम के 2 कर्मचारियों पर लगे आरोप. स्ट्रीट डॉग के पांव और मुंह बांध की डंडे से पिटाई. डॉग लवर ने मामले की शिकायत की. पिपलानी पुलिस ने जांच की शुरू.

09:05 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का दिल्ली दौरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का दिल्ली दौरा. PM नरेंद्र मोदी से डॉ रमन सिंह ने की मुलाकात. PM मोदी को छत्तीसगढ़ आने के लिए दिया न्योता. प्रदेश के रजत जयंती वर्ष और छत्तीसगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा. PM को भेंट की माता बम्लेश्वरी की छायाचित्र.

08:55 AM

Bhopal News: राजधानी में आर्मी मैराथन का हुआ आयोजन
राजधानी में आर्मी मैराथन का हुआ आयोजन. हॉफ मैराथन का किया गया आयोजन. सेना और विजय दिवस के अवसर पर किया जा रहा आयोजन. 21,10 और 5 किलोमीटर दौड़े आर्मी के जवान. 10 लाख तक का दिया जाएगा इनाम. हजारों की संख्या में दौड़े आर्मी जवान. कुछ देर में CM यादव भी पहुंचेंगे कार्यक्रम में.

08:17 AM

CG News: मन की बात कार्यक्रम का 118वां एपिसोड का प्रसारण आज
​मन की बात कार्यक्रम का 118वां एपिसोड का प्रसारण आज. भाजपा नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सुनेंगे मन की बात. सुबह 10:30 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सुनेंगे मन की बात कार्यक्रम. जिला अध्यक्ष रायपुर शहर रमेश सिंह ठाकुर और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद.

 

 

08:14 AM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम
​मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम. सुबह 11 बजे मंत्रालय में PM के मन की बात सुनेंगे CM. 11.30 बजे कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल. दोपहर 3:20 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के दौरे पर जाएंगे CM. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कई विकास कार्यों का भूमि भजन, लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे CM. शाम 6:30 बजे इंडियन मैच मेडिकल एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में राजधानी रायपुर में होंगे शामिल.

07:12 AM

Chhattisgarh News: निकाय चुनाव की आचारसंहिता से पहले कैबिनेट की अहम बैठक
​निकाय चुनाव की आचारसंहिता से पहले कैबिनेट की अहम बैठक. आज मंत्रालय में होगी साय कैबिनेट की अहम बैठक. नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की स्थिति की समीक्षा की भी संभावना. लंबित राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर भी फैसले लिए जाने की संभावना है. आज सुबह 11.30 बजे नया रायपुर मंत्रालय में होगी बैठक. CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी बैठक.

07:12 AM

MP News: CM मोहन यादव आर्मी मैराथन में होंगे शामिल
​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आर्मी मैराथन में होंगे शामिल. सुबह 10 बजे आर्मी द्रोणाचार्य में होगा कार्यक्रम. 3 बजे फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण करेंगे. 5 बजे रविन्द्र भवन में आयोजित जिजामाता सम्मान समारोह में होंगे शामिल.

Trending news