MP BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक और जिले में जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है, बुंदेलखंड अंचल के इस जिले में महिला नेत्री को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है.
Trending Photos
MP BJP District President: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की एक और लिस्ट जारी की है, जिसमें केवल एक ही नाम की घोषणा की है, बीजेपी ने बुंदेलखंड अंचल के एक बड़े जिले में महिला नेत्री को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है. क्योंकि इस जिले से पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री आते हैं, ऐसे में बीजेपी ने यहां आखिरी में जिलाध्यक्ष की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी अ अब तक 57 संगठनात्मक जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है. जबकि चार जिले अभी भी बाकि हैं.
टीकमगढ़ में सरोज राजपूत को सौंपी कमान
टीकमगढ़ जिले में बीजेपी ने सरोज राजपूत को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है. वह अब टीकमगढ़ में अमित नुना की जगह लेगी. बता दें कि आज ही टीकमगढ़ में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें अमित नुना को विदाई दी गई थी जिससे यह तय हो गया था वह अब रिपीट नहीं होंगे. मध्य प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सरोज राजपूत के नाम की घोषणा की है. हालांकि पडोसी जिले निवाड़ी में अभी भी अध्यक्ष के नाम का ऐलान नहीं हुआ है.
पूर्व मंत्री की करीबी हैं नई जिलाध्यक्ष
दरअसल, टीकमगढ़ जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद को लेकर सियासी खींचतान दिख रही थी, टीमकगढ़ बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व सीएम उमा भारती का गृह जिला है, जहां उनके भतीजे और पूर्व मंत्री राहुल सिंह, टीकमगढ़ सांसद और वर्तमान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक और पूर्व मंत्री विधायक हरीशंकर खटीक अपने-अपने समर्थकों के लिए जोर लगा रहे थे, जहां बीजेपी ने हरीशंकर खटीक की करीबी माने जीने वाली सरोज राजपूत को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है, हालांकि सरोज राजपूत को संगठन का समर्थन भी हासिल था, क्योंकि बीजेपी ने उनके नाम का ऐलान सर्वसम्मति से किया है.
निवाड़ी में भी जल्द हो सकती है घोषणा
वहीं टीकमगढ़ के पड़ोसी जिले निवाड़ी में भी जल्द ही बीजेपी जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है, निवाड़ी में पूर्व मंत्री सुनील नायक के चचेरे भाई गणेशी लाल नायक का नाम जिलाध्यक्ष के लिए तय माना जा रहा है. हालांकि यहां भी कई नेता जोर लगा रहे हैं. पूर्व विधायक शिशुपाल यादव भी जिलाध्यक्ष के दावेदार माने जा रहे थे. इसके अलावा रोहिन राय या आकाश अग्रवाल का नाम भी चर्चा में शामिल है. निवाड़ी भी केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक का संसदीय क्षेत्र हैं, ऐसे में यहां भी उनके समर्थक दावेदार दिख रहे हैं.
बीजेपी ने इन जिलों में बनाई महिला जिलाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस MLA ने की लाडली बहना योजना की तारीफ, RSS के कार्यक्रम में पहुंचे,अब.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!